जिला स्तरीय उद्यम रजिस्ट्रेशन एवं हरियाणा उद्यम मैमोरेंडम के पंजीकरण का कार्य होगा 22 दिसंबर को :- उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार
CITY LIFE HARYANA | रोहतक : उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला एमएसएमई केंद्र द्वारा जिला में कार्यरत सभी औद्योगिक एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में जिला स्तरीय उद्यम रजिस्ट्रेशन एवं हरियाणा उद्यम मैमोरेंडम के पंजीकरण का कार्य जिला उद्योग केंद्र में स्थित एमएसएमई केंद्र 22 दिसंबर को आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर एमएसएमई विभाग की विभिन्न योजना के बारे में जानकारी दी जायेगी। सभी व्यापारियों एवं उद्यमियों के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। यह पंजीकरण निशुल्क होगा। उद्यम रजिस्ट्रेशन एवं हरियाणा उद्यम मैमोरेंडम की वेबसाइट पर जाकर स्वयं भी पंजीकरण किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला एमएसएमई केंद्र मोबाइल नम्बर 94160-25459 व 70428-36636 पर संपर्क करें।
यह भी पढ़िए :
लिखित परीक्षा के संदर्भ में आदेश जारी
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जारी किये आदेश
CITY LIFE HARYANA | रोहतक : उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग द्वारा सेवादार एवं प्रोसेस सर्वर के पद के लिए आयोजित करवाई जाने वाली लिखित परीक्षा के दृष्टिïगत आदेश जारी किये है कि स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय का परिसर 24 दिसंबर को केवल उम्मीदवारों एवं ड्ïयूटी पर तैनात स्टाफ के लिए खुला रहेगा। इसके अलावा स्कूल परिसर अन्य सभी के लिए बंद रहेगा। यह आदेश लिखित परीक्षा को निर्बाध सम्पन्न करवाने के दृष्टिïगत जारी किये गये है।