चोरी की तीन वारदातों का किया खुलासा
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए अपराध शाखा - 2 की टीम ने चोरी व स्नेचिंग के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक युवक के खिलाफ तो पहले भी कई मामले दर्ज हैं। जो कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही। इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पावनी रोड टी पॉइंट पर दो युवक वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर मोहन वालिया, एएसआई रोहन, विपिन कुलदीप टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान हमीदा निवासी हारून व सारवां निवासी शाहरुख के नाम से हुई। आरोपी ने पूछताछ में चोरी बाइक व स्नैचिंग सहित तीन मामलों का खुलासा किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी हारुण पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है।