नाईट डोमिनेशन अभियान
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा-निर्देशो के तहत यमुनानगर पुलिस द्वारा दिनांक 16/17.12.2021 की रात को 10 बजे से सुबह 4 बजे तक प्रभावी रूप से नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के कुशल नेतृत्व में चलाया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जनता को तंग नहीं बल्कि सुरक्षित करना है। लोग जांच में सहयोग करें। अभियान के पीछे उद्देश्य यह है कि जो अपराधी रात के समय वारदात को अंजाम देने निकलते हैं वह काबू आ जाते हैं। इस तरह सड़क पर पुलिस की उपस्थिति कई तरह की गतिविधियों को रोकने के काम आती है। पुलिस का सड़क पर होना आम आदमी को सुरक्षा का एहसास दिलाता है। नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने काफी सफलताए हासिल की। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र मे गश्त पर मौजूद रहे। जिला के विभिन्न स्थानो को चिन्हित करके 31 स्थानो पर नाकाबन्दी की गई व 37 पुलिस पैट्रोलिंग पार्टी द्वारा विभिन्न स्थानो पर चैकिंग की गई तथा 1639 वाहनो की गहनता से जाॅच की गई।
यातायात के नियमो का पालन न करने वाले वाहनो के चालान किए गए। नाईट डोमिनेशन के दौरान होटल, धर्मशाला, ढाबो व अन्य ठहरने वाले स्थानो की भी गहनता से जाॅच की गई। बाजार व सुनसान जगह चिन्हित करके पैदल गश्त की डयुटियाॅ लगाई गई। जिला मे तैनात सभी राईडर/पीसीआर द्वारा प्रभावी रूप से गश्त की गई। महिला पुलिस भी गश्त व नाकाबन्दी के दौरान हाजिर रही।
नाइट डोमिनेशन के दौरान कार्यवाही करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 20 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके। सेल के इंचार्ज जोगिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि कलानोर बॉर्डर पर यमुना के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर राजकुमार धर्म सिंह एएसआई निर्मल जसवीर सिंह, पंकज, राजेंद्र सिंह, अमरजीत, राकेश की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एईटीओ संजय वर्मा को बुलाया गया। उसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव सैनपुर गंगोड़ निवासी सरवर के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी प्रकार सेक्टर - 17 हुड्डा पुलिस ने दुर्गा गार्डन जगाधरी वासी सुंदरलाल पुत्र शंकरलाल को अवैध शराब की 9 बोतल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
READ ALSO :- Yamunanagar : शिविर में 170 लोगो के नेत्र की हुई जांच