Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- गरीबों की आय बढ़ाने के लिए जल्द लाई जाएंगी नई स्कीमें : मनोहर लाल

𝐓𝐡𝐞 𝐠𝐨𝐚𝐥 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐢𝐬 𝐭𝐨 𝐝𝐞𝐥𝐢𝐯𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐞𝐧𝐞𝐟𝐢𝐭𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐜𝐡𝐞𝐦𝐞𝐬 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐥𝐚𝐬𝐭 𝐩𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧 𝐬𝐭𝐚𝐧𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐥𝐢𝐧𝐞. 𝐓𝐡𝐞 𝐬𝐞𝐜𝐨𝐧𝐝 𝐩𝐡𝐚𝐬𝐞 𝐨𝐟 𝐀𝐧𝐭𝐲𝐨𝐝𝐚𝐲𝐚 𝐌𝐞𝐥𝐚𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐬𝐭𝐚𝐫𝐭 𝐚𝐜𝐫𝐨𝐬𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐉𝐚𝐧𝐮𝐚𝐫𝐲 𝟕. 𝐈𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐩𝐡𝐚𝐬𝐞 𝟏𝟓𝟔 𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬 𝐰𝐞𝐫𝐞 𝐨𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐳𝐞𝐝. 𝐈𝐧 𝐭𝐡𝐢𝐬, 𝟗𝟎,𝟎𝟎𝟎 𝐨𝐮𝐭 𝐨𝐟 𝟏.𝟓 𝐥𝐚𝐤𝐡 𝐟𝐚𝐦𝐢𝐥𝐢𝐞𝐬 𝐭𝐨𝐨𝐤 𝐩𝐚𝐫𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝐥𝐨𝐚𝐧𝐬 𝐨𝐟 𝐦𝐚𝐧𝐲 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐰𝐡𝐨 𝐜𝐚𝐦𝐞 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞𝐬𝐞 𝐌𝐞𝐥𝐚𝐬 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐚𝐩𝐩𝐫𝐨𝐯𝐞𝐝. 𝐓𝐡𝐞 𝐩𝐮𝐫𝐩𝐨𝐬𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞𝐬𝐞 𝐦𝐞𝐥𝐚𝐬 𝐢𝐬 𝐭𝐨 𝐞𝐧𝐜𝐨𝐮𝐫𝐚𝐠𝐞 𝐩𝐨𝐨𝐫 𝐟𝐚𝐦𝐢𝐥𝐢𝐞𝐬 𝐭𝐨 𝐭𝐚𝐤𝐞 𝐮𝐩 𝐞𝐦𝐩𝐥𝐨𝐲𝐦𝐞𝐧𝐭.


चंडीगढ़ NEWS  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गरीब परिवारों की आय को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार आने वाले दिनों में नई स्कीमें लेकर आएगी। इसके साथ-साथ पुरानी स्कीमों का भी रिव्यू किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। आगामी 7 जनवरी, 2022 से प्रदेशभर में अंत्योदय मेलों का दूसरा चरण शुरू होगा। पहले चरण में 156 मेले आयोजित किए गए थे। इसमें डेढ़ लाख परिवारों में से 90 हजार ने हिस्सा लिया। इसमें आए बहुत से लोगों का ऋण भी मंजूर हो गया है। इन मेलों का मकसद गरीब परिवारों का रोजगार की तरफ रूझान बढ़ाना है।

मुख्यमंत्री मंगलवार को हरियाणा निवास में प्रदेशभर के अतिरिक्त जिला उपायुक्तों की बैठक ले रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर व सभी उपायुक्त वर्चुअली जुड़े।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला उपायुक्तों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र की तारीफ न केवल प्रदेश में हो रही है बल्कि देशभर में इसकी चर्चा की जा रही है। दूसरे प्रदेशों से लोग इस पैटर्न का अध्ययन करने के लिए आ रहे हैं। सभी एडीसी को संवेदनशीलता के साथ इस काम को पूरा करना चाहिए। सभी का लक्ष्य गरीब और जरूरतमंद परिवार को आगे बढ़ाना है। इससे जुड़े अलग-अलग आइडिया पर काम करना चाहिए ताकि समयबद्ध तरीके से लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। हमें पूरे जिले को आत्मनिर्भर बनाना है, युवाओं को नौकरी की तरफ नहीं बल्कि रोजगार की तरफ लेकर जाना है ताकि वे नौकरी लेने वालों की बजाए, नौकरी देने वालों की कतार में हों।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तीसरे चरण का काम पूरा हो गया है। चौथे चरण का काम जल्द शुरू हो जाएगा। आने वाले दिनों में बहुत सी योजनाओं का लाभ इसके माध्यम से मिलने लगेगा। इस काम में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 55 साल से ऊपर है और अपना काम करना चाहते हैं, उनके लिए भी किसी स्कीम में विशेष प्रावधान किया जाएगा।

हायर एजुकेशन में जोड़े जाएं सामाजिक कार्यों के नंबर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विद्यार्थियों में सामाजिक सेवा व पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक विषयों पर भावना जागृत करने के लिए हायर एजुकेशन विभाग को कदम बढ़ाना चाहिए। भविष्य में ऐसे प्रावधान किए जाएंगे कि कॉलेज व विश्वविद्यालयों में स्वच्छता, पेड़ लगाना, सफाई अभियान व सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यों के नंबर दिए जाएं। इससे विद्यार्थियों में सामाजिक विषयों पर जागरूकता पैदा होगी।

The Chief Minister, Manohar Lal said that the Higher Education Department should take steps to inculcate the spirit of social service and environmental protection among the students. In future, such provisions will be made so that the credit of works related to cleanliness, tree planting, cleanliness campaign and government schemes should be given in colleges and universities. This will help create awareness on social issues among the students.  

The Chief Minister stressed upon the Deputy Commissioners to get maximum registration done on the Samarpan Portal. He said that every district has a large number of retired employees and officers from army and government services. Such people should be encouraged to register on the Samarpan portal for contributing to social work. Deputy Commissioners should establish contact with these people.  

मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों को समर्पण पोर्टल पर ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करवाने पर बल देने को कहा। उन्होंने कहा कि हर जिले में सेना एवं सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत्त कर्मचारियों व अधिकारियों की बड़ी संख्या है। ऐसे लोगों को सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए समर्पण पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। जिला उपायुक्तों को इन लोगों से बैठक कर संपर्क स्थापित करना चाहिए। 

134-ए की इनकम वैरिफिकेशन जल्द से जल्द हो पूरी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेशभर में 134-ए के तहत विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जिला उपायुक्त जल्द से जल्द जिला शिक्षा अधिकारियों से इनकी सूची लेकर इनकम वैरिफिकेशन करने का काम पूरा करें ताकि इन विद्यार्थियों को स्कूलों में दाखिला मिल सके।

Chief Minister, Manohar Lal said that students have been selected under 134-A across the state. Deputy Commissioner should complete the work of income verification after taking a list of these from the District Education Officers, so that these students can get admission to schools. 

मेरी फसल मेरा ब्यौरा के कैंप लगाए जाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र की तरह देशभर में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा स्कीम की भी तारीफ हो रही है। यह किसानों के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत साल में दो बार किसानों को अपनी फसल का ब्यौरा देना होता है। इससे 100 प्रतिशत भूमि की मैपिंग का कार्य भी हो जाएगा। जिला उपायुक्तों को ग्रामीण स्तर पर कैंपों का आयोजन कर, ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस संदर्भ में जागरूक करना चाहिए। इसके साथ-साथ जिन किसानों ने पंजीकरण करवा लिया है उनके नाम का चार्ट गांवों में लगाना चाहिए। 

The Chief Minister said that like the Parivar Pehchan Patra, the Meri Fasal-Mera Byora scheme is also being appreciated across the country. This is an ambitious scheme of the government for the farmers. Under this, farmers have to give the details of their crops twice a year. With this, the work of mapping 100 percent land will also be done. Deputy Commissioners should make more and more farmers aware in this regard by organizing camps at the village level. Along with this, the names of the farmers who have got the registration done should be displayed on charts in the villages, he said. 

मॉडल संस्कृति स्कूल बढ़ाए जाएंगे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में मॉडल संस्कृति स्कूलों की संख्या बढ़ाएगी। बीते दिनों हरियाणा के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है।

The Chief Minister, Manohar Lal said that Haryana Government would increase the number of Model Sanskriti schools in future to promote education. Recently, the number of students in government schools of Haryana has increased. 

बगैर प्रमाण पत्र वालों की जन्मतिथि की जाएगी सत्यापित

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में जिन लोगों के पास जन्म तिथि का कोई प्रूफ नहीं है, उन लोगों की जन्मतिथि को सत्यापित करने का कार्य भी शुरू किया जाएगा। इसके लिए क्या प्रणाली अपनाई जाएगी, उस पर जल्द विचार कर निर्णय लिया जाएगा। ऐसे लोगों की काफी संख्या है, भविष्य में जिनकी आयु 60 वर्ष हो जाएगी, उन्हें स्वतर् ही पेंशन योजना आदि का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

The Chief Minister said that the work of verifying the date of birth of those people who do not have any proof of birth date would also be started across the state. There are a large number of such people, who will attain 60 years of age; they will automatically start getting the benefits of pension scheme etc. 

ओमिक्रान को लेकर बरती जाए सतर्कता

मुख्यमंत्री ने सभी जिला उपायुक्तों को कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमीक्रान को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जाए। आवश्यक हो तो उन्हें होम आइसोलेट किया जाए। एक जनवरी से डबल डोज लेने वालों का ही सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश सुनिश्चित किया जाए। इसके इलावा, मास्क लगाने, हाथ धोने और उचित दूरी रखने जैसे निर्देशों का पालन किया जाए। 15 से 18 वर्ष के किशोरों व युवाओं का 3 जनवरी से कोरोना टीकाकरण शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, 60 वर्ष से अधिक आयु व गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को 10 जनवरी से बुस्टर डोज भी लगनी शुरू हो जाएगी। जिलास्तर पर लोगों को दोनों डोज लगवाने के लक्ष्य पर काम किया जाए।

The Chief Minister has directed all the Deputy Commissioners to be vigilant about the new variant of the corona virus, Omicron. He said that every person coming from abroad should be kept under watch. If necessary, they should be home isolated. From January 1, only those taking double doses should be allowed to move in public places. Apart from this, instructions like applying masks, washing ha 

इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसीप्रधान सचिव विनीत गर्ग, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..

Radaur  

छात्र संघ चुनाव: कालेज में हवाई फायर, मचा हड़कंप

Sirsa

नित्यजन विरोधी फैसले ले रही प्रदेश की गठबंधन सरकार : अभय

Yamunanagar 

सड़क किनारे खड़े जर्जर वाहनों व स्क्रैप कारों को नगर निगम ने हटवाया










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads