Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- छात्र संघ चुनाव: कालेज में हवाई फायर, मचा हड़कंप

छात्र संघ चुनाव  



रादौर
NEWS महात्मा ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय में दो युवकों ने तीन हवाई फायर कर दिए। जिससे कालेज परिसर में दहशत फैल गई। हवाई फायर करने के बाद युवक मौक से फरार हो गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर थाना रादौर प्रभारी रघुबीर सिंह व एएसआई सतीश कांबोज टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज व शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को मौके से गोली का एक खोल भी बरामद हुआ है। हवाई फायर करने वाले युवकों में से एक गांव अलाहर का बताया जा रहा है। मामला छात्र संघ चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

क्योंकि आज छात्र संघ एबीवीपी की ओर से कालेज का प्रधान नियुक्त किया जाना था। लेकिन उससे पहले ही यह वारदात हो गई। जिस कारण एबीवीपी ने यहां का कार्यक्रम रद्द कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्रों पर दबाव बनाने के लिए दूसरी पार्टी से जुड़े युवक ने यह हवाई फायर किए। कालेज प्रशासन की ओर से पुलिस को दी शिकायत में कहा गया कि दो युवक एक एसयूवी कार में आए और कार से उतरने के बाद उन्होंने कालेज गेट पर दो हवाई फायर किए। जिसके बाद वह कालेज के अंदर प्रवेश करने लगे तो चौकीदार ने उन्हें रोका तो उन्होंने उसे धमकाया और कालेज के अंदर प्रवेश कर गए। अंदर आने के बाद भी उन्होंने एक हवाई फायर किया। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए।

एबीवीपी को बनाना था कालेज का प्रधान

भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व एबीवीपी प्रभारी विक्रम राणा ने बताया कि आज एबीवीपी की ओर से रादौर के जेएमआईटी कालेज व सरकारी कालेज रादौरी में अध्यक्ष नियुक्त किया जाना था। कार्यक्रम को लेकर वह गांव नागल खजूरी में एकत्रित हुए थे। जिसके बाद उन्हें रैली करते हुए रादौरी कालेज पहुंचना था। लेकिन उन्हें सूचना मिली कि रादौरी कालेज पर किसी ने हवाई फायर किए है। इसलिए शांति व्यवस्था को लेकर वहां का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। अब केवल जेएमआईटी कालेज का अध्यक्ष नियुक्त होगा।

पश्चिमी यमुना नहर पुल के समीप लग गया जाम

एबीवीपी से जुड़े छात्र रैली निकालते हुए नागल-जठलाना की ओर से रादौर आ रहे थे। जिसमें सैंकड़ों वाहन शामिल थे। जिस कारण रादौर के पश्चिमी यमुनानहर पुल के समीप वाहनों की लंबी कतारे लग गई। सूचना पाकर रादौर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए और आयोजकों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने उन्हें निर्देश दिए कि इसको लेकर कोई हुडदंग न मचाया जाए। पूरा कार्य शांतिपूर्ण ढंग से हो। जिसके बाद धीरे धीरे वाहन अपने गतंव्यों की ओर बढ गए।

जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी रघुबीर सिंह व जांच अधिकारी सतीश कांबोज ने बताया कि कालेज प्रशासन की ओर से लिखित में शिकायत दी गई है। गोली चलाने वाला एक युवक गांव अलाहर का बताया जा रहा है। पुलिस घटना में प्रयोग की गई कार व युवक की तलाश में जुटी है। उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

और ये भी पढ़ें..

Sirsa  
















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads