Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : थ्री स्टार रेटिंग के लिए अप्लाई करेगा नगर निगम, सभी औपचारिकताएं हुई पूरी

3 स्टार मिलने पर मिलेंगे 1000 अतिरिक्त नंबर, स्वच्छता सर्वेक्षण रेंकिंग में सुधार के बनेंगे आसार


स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रेंकिंग लाने को लेकर निगमायुक्त ने ली अधिकारियों को बैठक



CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रेंकिंग को लेकर नगर निगम अब 3 स्टार रेटिंग के लिए अप्लाई करेगा। इसके लिए नगर निगम की ओर से सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। थ्री स्टार रेटिंग मिलने पर स्वच्छता सर्वेक्षण में 1000 अतिरिक्त नंबर मिलेंगे। जिससे अपने शहर की स्वच्छता सर्वेक्षण रेंकिंग में सुधार होने के आसार है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर ने सफाई शाखा के अधिकारियों व सफाई‌ निरीक्षकों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर परिणाम लाने व थ्री स्टार रेटिंग के लिए महत्वपर्ण टिप्स दिए।


बैठक में डोर टू डोर कचरा उठान, नाइट स्वीपिंग, सूखा व गीला कचरा अलग अलग करने, शहर के सभी मार्गों की सफाई करने, 50 किलो से अधिक कचरा होने पर होटल व मैरिज पैलेस द्वारा स्वयं उठान करने, बीवीजी (बल्ब वेस्ट जनरेटर), वाटर बॉडी, जागरूकता होर्डिंग व बैनर लगवाने, सीएंडडी वेस्ट, एमआरएफ, वॉल पेंटिंग, क्रॉकरी बैंक, एसटीपी, सिटीजन फीडबैक, पार्कों में कंपोस्ट पिट लगवाने व अन्य पर विस्तार से चर्चा की गई। निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों को इन बिंदुओं पर धरातल पर जाकर कार्य करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर निगम अव्वल रैंक प्राप्त करेगा। इसके लिए नगर निगम स्वच्छता में 3 स्टार रेटिंग के लिए अप्लाई करेगा। इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। यदि हमारे शहर को 3 स्टार रेटिंग मिलती है तो स्वच्छता सर्वेक्षण में हमारे 1000 अतिरिक्त अंक जुड़ेंगे। जिससे हमारी रैंकिंग में बहुत सुधार होगा। इसके लिए सभी अधिकारियों को सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए जा चुके है। हमारे निगम के अधिकारी पूरी तरह तैयार है और शहर को स्वच्छता में अव्वल स्थान पर लेकर आने के लिए कार्यरत है। हर उस बिंदू पर कार्य किया जा रहा है, स्वच्छता सर्वेक्षण में जिन बिंदूओं में हमारे शहर को कम अंक मिले है। शहर की सफाई व्यवस्था और बेहतर की जा रही है। निगमायुक्त तोमर ने सभी सफाई अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे जनवरी 2022 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। अभी भी जो खामियां है, उन्हें तुरंत ठीक किया जाए। बैठक में उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा, मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा,  स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के सीटीएल मंगलेश कुमार, सफाई निरीक्षक अमित कांबोज, बिट्टू सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads