पुलिस अधीक्षक को शिकायत
रादौर: क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने जिला
पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। शिकायत में महिला ने शादी में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज मांगने, मारपीट करने, प्रताडि़त करने व
जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए है। शिकायत पर थाना जठलाना पुलिस ने गुगलों निवासी सचिन, सास राज रानी व ससुर
के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला
पुलिस अधीक्षक को सौंपी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी गुगलों निवासी
सचिन ने हुई थी। शादी में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से
ज्यादा खर्च किया था। लेकिन उसके ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे। वह ओर अधिक दहेज
लाने की डिमांड करते रहे। शराब के नशे में पति उसके साथ मारपीट करता था। उसकी सास
व ससुर ने भी उसके साथ मारपीट करते थे। बात-बता पर उसे ताने मारे जाते थे। मारपीट
कर उसे घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू
कर दी है।
ये भी पढ़ें..
Chandigarh
समर्थन
मूल्य नहीं, फसल का लाभकारी मूल्य चाहिए: रामबीर
Radaur
बूस्टर डोज लेने के बाद बोली महिला-कोरोना को हराने में मिलेगी मदद