रादौर:फ्रंट लाईन वर्कर व
60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों बूस्टर लगाने का आज पहला दिन था।
पहले दिन 33 लोगों को बूस्टर डोज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रादौर में लगाई
गई। जिसमें 15 हेल्थ कर्मचारी व 18 व्यक्ति 60 वर्ष से ऊपर के
शामिल है। डा. विजय परमार ने बताया कि फ्रंट लाईन वर्कर फिल्ड़ में होने के कारण
बूस्टर डोज के लिए नहीं पहुंच पाए। जिन्हें एक ही दिन इक_ा कर उन्हें बूस्टर
डोज लगाने का कार्य किया जाएगा। उन्होनें बताया कि आज 67 किशोरो को भी
वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया है। वहीं बस स्टैंड रादौर पर लगे शिविर में 26 को वैक्सीन लगाने
का कार्य किया गया।
बूस्टर डोज लेने के बाद बोली
महिला-कोरोना को हराने में मिलेगी मदद
67 वर्षीय सुदेश रानी सीएचसी रादौर में
बूस्टर डोज लगवाई। डोज लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व सरकार का
बूस्टर डोज लगाने का फैसला सराहनीय है। इससे कोरोना को हराने में मदद मिलेगी।
उन्होनें अन्य लोगों से भी अपील की कि वह अपनी डोज अवश्य लगवाए। जो व्यक्ति बूस्टर
डोज लगवाने के लिए पात्र है उन्हें भी जल्द से जल्द बूस्टर डोज लेनी चाहिए।
क्षेत्र में फूटा कोरोना बम्ब, 9 नये मामले आए सामने
क्षेत्र के एक बार फिर से कोरोना बम्ब फूटा है। 9 मामले सामने आने के बाद क्षेत्र में नये कोरोना
संक्रमितो का आकंडा 15 पर पहुंच गया है। डा.
परमार ने बताया कि 3 केस रादौर, 2 पालेवाला व जुब्बल, मंसूरपुर, चमरोड़ी व भूरे के माजरा में एक एक नया केस सामने आया
है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या से हमें सीख लेने की जरूरत है। इसलिए
हमें कोविड़ नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए।