अवैध देसी शराब की 126 बोतल, 25 आधे व 47 पव्वे बरामद ,15 आरोपी गिरफ्तार
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : जिला पुलिस ने 15 विभिन्न स्थानों से अवैध शराब की 126 बोतल, 25 आधे व् 47 पव्वे बरामद कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की। प्रबंधक थाना शहर सुखवीर सिंह ने बताया कि उनकी टीमों ने गुप्त सूचना पर आरोपी विक्रम पुत्र हरी चंद को अवैध शराब की 11 बोतल व खजूरी रोड से आरोपी विनोद कुमार पुत्र श्री पाल शर्मा को अवैध शराब की 10 बोतल, थाना सदर यमुनानगर की पुलिस टीम ने आरोपी आजाद नगर वासी नरेश पुत्र गोपाल चंद को अवैध शराब की 11 बोतल, थाना रादौर पुलिस की टीम ने छोटा वास वासी प्राण पुत्र राम अवतार को अवैध शराब की 13 बोतल व् गांव गुधियाना वासी दिलबाग पुत्र शेर सिंह को अवैध शराब की 10 बोतल, थाना सेक्टर-17 हुड्डा की पुलिस टीम ने जगाधरी वासी आलोक कुमार पुत्र मनीष यादव को और अवैध शराब के 40 पव्वो,थाना साडोरा पुलिस की टीमों ने साडोरा वासी बलबीर सिंह पुत्र अमर सिंह को अवैध शराब की 9 बोतल,गांव यासीन माजरी के आरोपी गुलाब सिंह पुत्र सतपाल सिंह को अवैध शराब के 6 आधे व् 7 पव्वो व् गांव पांडो से आरोपी प्रवीण कुमार पुत्र अजमेर सिंह को अवैध शराब की10 बोतल,थाना सदर जगाधरी पुलिस ने गांव दड़वा माजरी से आरोपी सावन पुत्र विजय कुमार को अवैध शराब की 9 बोतल व आरोपी सोनिया पुत्र रवि कुमार को अवैध शराब की 11 बोतल,थाना छ्छरौली पुलिस की टीम ने मलिकपुर खादर वासी राजेंद्र कुमार पुत्र हुकुमचंद को अवैध शराब की 9 बोतल, थाना बुढ़िया पुलिस की टीम ने गांव सुघ वासी सोनू कुमार पुत्र सुंदरलाल को अवैध शराब की 12 बोतल, गांव बुडिया से आरोपी जयपाल उर्फ काला पुत्र सुरेंद्र कुमार को अवैध शराब की 11 बोतल, थाना बिलासपुर की टीम ने गांव चुहड़पुर वासी अशोक कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह को अवैध शराब के 19 आधे सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
READ ALSO :- Chandigarh- आज भी कड़ाके की ठंड में लाइनों में लगने को मजबूर किसान: सैलजा