गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री फहरायेंगे राष्ट्रीय ध्वज
अम्बाला | 26 जनवरी को पुलिस लाईन मैदान अम्बाला शहर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर नगराधीश ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया, वहीं कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली प्रस्तुतियों का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप जाखड़ मौजूद रहे।
इस मौके पर उप जिला शिक्षा अधिकारी मीना राठी, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, राजेन्द्र सिंह जिन्दू, प्राचार्य सुखविन्द्र सिंह, भीम सेन, ज्योति, हरमेश, मोहनलाल, हरजिन्द्र सिंह के साथ-साथ सम्बन्धित स्कूलों के अध्यापकगण व अन्य उपस्थित रहे।