Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- Booster Dose मील के पत्थर के रूप में काम करेगा: सुमीत गुप्ता

बूस्टर डोज लेने के बाद बोली महिला, कोरोना को हराने में मिलेगी मदद



यमुनानगर:
Corona Vaccine Booster Dose: विश्‍व भर में कोरोना वाररस के साथ नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में भी कोरोना और आमिक्रॉन के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। डब्लूएचओ ने इसे कोरोना की सुनामी का नाम दिया है। वहीं विशेषज्ञों के अनुसार ये भारत में कोरोना की तीसरी लहर की शुरूआत है। ऐसे में विशेषज्ञों की सलाह पर केंद्र सरकार ने 60 पार लोगों को 10 जनवरी से वैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज लगानी शुरू कर दी है।  इसी बीच भारतीय जनता पार्टी मंडल यमुनानगर ने एक कोविड वैक्सीनेशन कैंप भगत सिंह पार्क भवन मॉडल टाउन मे लगाया। जिसमे कुल 160 लाभार्थियों ने निशुल्क वैक्सीन का लाभ उठाया। कैम्प में 15+, 18+, 60+ सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई गयी। वहींबूस्टर डोज लेने के बाद बोली महिला, कोरोना को हराने में मिलेगी मदद। कार्यक्रम में सीनियर सिटीजन को मुख्य अतिथि द्वारा समान्नित भी किया गया।

कोरोना से बचाव को लेकर बूस्टर डोज लगवाने के लिए बुजुर्ग उत्साह के साथ टीकाकरण केंद्र पहुंचे। अपना पंजीकरण कराने के बाद कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक ली। कोई 80 साल तो कोई अपनी उम्र 75 बताते हुए काफी उत्साहित दिखे। 65 और 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक भी कोरोना से खुद को सुरक्षित रखने के जज्बे के साथ टीकाकरण केंद्र में जबरदस्त उत्साहित नजर आए।

बूस्टर डोज़ की सरकार की घोषणा पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमीत गुप्ता ने कहा, यह एक ऐतिहासिक निर्णय है और COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में एक मील के पत्थर के रूप में काम करेगा। क्योंकि वैक्सीन इस बीमारी के खिलाफ सबसे प्रभावी उपकरण है। उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ठीक समय पर बच्चों की वैक्सीन और बूस्टर डोज़ का ऐलान किया है। बच्चों को वैक्सीन लगना जरूरी है क्योंकि उनके अभिभावक काफी असुरक्षित महसूस कर रहे थे।

वहीं, विभोर पहुजा ने महामारी में इस तरह 9 महीने में कोरोना वैक्सीन के उत्पादन और इतनी बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीनेट करने को एतिहासिक बताया। कहा कि देश कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 156.76 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए देश के लोग और स्वास्थ्य कर्मी बधाई के पात्र हैं।

मौके पर संयोजक रजत अरोड़ा, विरेंद्र दत्ता, विनोद सभरवाल, कपिल दुआ, सुशांत मंगला, ममता सेन, मानिक चंद गम्भीर, भगत सिंह पार्क संस्था के प्रधान अरुण धमिजा, हरभजन कक्कड़, अमरजीत सिंह, महेश गंभीर, गुलशन बक्शी, विकास गोयल, इंदर तलवार और स्वास्थ विभाग से सुनीता शर्मा और प्रियंका ने कैम्प में सेवाएं दी।

आपको बता दें कि देश में कोरोना ने तोड़ा 𝟖 महीने का रिकॉर्ड, देश में पिछले 𝟐𝟒 घंटों में कोरोना वायरस के 𝟑 लाख 𝟏𝟕 हजार 𝟓𝟑𝟐 नए केस सामने आए हैं और 𝟒𝟗𝟏 लोगों की मौत हो गई वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 𝟗𝟐𝟖𝟕 मामले सामने चुके हैं देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 𝟏𝟔.𝟒𝟏% है  

ये भी पढ़ें.. 

Chandigarh

Panchkula

Chandigarh

मुख्यमंत्री ने कोविड टीकाकरण मोबाइल वैन को दिखाई हरी







 

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads