वार्ड नंबर चार, आठ, दस व 11 की विभिन्न कॉलोनियों में किया जाएगा नालों व स्टॉर्म वाटर ड्रेन का निर्माण
लंबे समय से बारिश में होने वाले जलभराव की समस्या का होगा समाधान
नगर निगम ने एस्टीमेट तैयार कर लगाए टेंडर, अलॉट होते ही निर्माण शुरू करेगा निगम
यमुनानगर। NEWS - बरसाती सीजन में जलभराव से निपटने को लेकर नगर निगम अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। बारिश में जिन स्थानों पर जलभराव होता है, निगम की ओर से उन स्थानों से पानी निकासी के इंतजाम किए जा रहे हैं। निगम की ओर से अंडरग्राउंड नाले, स्ट्रॉम वाटर ड्रेन व नालियों का निर्माण किया जा रहा है। अब निगम के वार्ड नंबर 4, 8, 10 व 11 की विभिन्न कॉलोनियों से बरसाती पानी की निकासी पर नगर निगम से जल्द ही करीब 1.43 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी में है। इसमें जहां स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेन के निर्माण किए जाएंगे, वहीं कई जगह नाले व नालियों का निर्माण किया जाएगा। नगर निगम महापौर मदन चौहान ने बताया कि इसके लिए निगम की ओर से एस्टीमेट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर अलॉट होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।
बुड़िया खारवन रोड पर नहीं होगा जलभराव, 59.83 लाख की लागत से डाली जाएगी पाइप लाइन-
महापौर मदन चौहान ने बताया कि वार्ड नंबर चार के बुड़िया खारवन रोड पर बाल्मीकि कॉलोनी के पास अब जलभराव होने की समस्या नहीं रहेगी। इसके समाधान के लिए उन्होंने अभियंता शाखा को निर्देश दिए थे। जिसके बाद निगम के इंजीनियरों ने यहां पाइप लाइन डालने के लिए एस्टीमेट तैयार किया गया। अब यहां बुड़िया खारवन रोड स्थित बाल्मीकि बस्ती से चनेटी रोड पर कवर्ड नाले व 600 एमएम के आरसीसी पाइप डालने का काम किया जाएगा। इसका टेंडर जारी कर दिया गया है। जल्द ही खारवन रोड की इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
चिट्टा मंदिर रोड यमुना नहर तक 55 लाख से डाली जाएगी स्टॉर्म वाटर ड्रेन -
महापौर चौहान ने बताया कि वार्ड नंबर 10 में 55.01 लाख रुपये की लागत से चिट्टा मंदिर रोड से पश्चिमी यमुना नहर की पटरी तक शांति कॉलोनी की गली नंबर एक के साथ एनपी-3 स्टॉर्म वाटर पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। इससे यहां बरसाती पानी की निकासी के साथ गंदे पानी की निकासी भी होगी। इसके अलावा वार्ड 10 में ही 15.54 लाख की लागत से कैनाल रेस्ट हाउस के पास आईपीबी टाइल बिछाने व बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य किया जाएगा। वार्ड नंबर आठ में 9.84 लाख की लागत से मॉडल टाउन में डॉ. ओपी शर्मा से फायरफोक्स शोरूम तक इंटरलोक टाइलों की गली समेत अंडरग्राउंड नाली का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा तीन लाख की लागत से वार्ड नंबर 11 के तेजली में सीवर लाइन डाली जाएगी।
READ ALSO : - BREAKING Yamunanagar - चाइनीज़ डोर से 53 वर्षीय व्यक्ति की कटी गर्दन, हालत गंभीर