Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - सड़क सुरक्षा को लेकर अहम बैठक, जिला उपयुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सड़क सुरक्षा को लेकर अहम बैठक


यमुनानगर | NEWS - जिला सचिवालय के कांफ्रैंस हाल में उपायुक्त पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक हुई जिसमें सड़क एवं यातायात के नियमों पर गहनता से विचार किया गया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके व लोगों की जान बचाई जा सकें। इस अवसर पर यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया के उच्च अधिकारी, जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, रादौर के एसडीएम दिलबाग सिंह, सचिव आर.टी.ए. एवं जिला परिवहन अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के कार्यकारी अभियंता राजकुमार, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता रवि ओबरॉय, पुलिस विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 


बैठक में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि सड़क सुरक्षा न केवल एक महत्वपूर्ण विषय है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर अमूल्य जिन्दगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों में एक मोटरसाईकिल पर तीन-तीन सवारियां न घूमे, सभी हैल्मेट पहनें, सायरन न बजाए, युवा बुलेट मोटरसाईकिल के पटाखे न चलाए, पार्काे या कारों में बैठ कर नशा न करें, नशा करके वाहन न चलाए, शाम को पार्को में गड़बढ़ न करें, सम्बध्ंिात अधिकारी यह सुनिश्चित करें और उक्त सभी पर रोक लगाने के लिए नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि प्यारा चौंक से नेहरू पार्क व डीएवी कन्या महाविद्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर वन-वे टै्रफिक कायम की जाए। ताकि यहा भीड़ न हो। उन्होंने कहा कि सड़को पर टूटी हुई ग्रिलों को ठीक करें।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक में सुरक्षित स्कूल वाहन नीति पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने से जहां एक व्यक्ति की जान जाती है, वहीं उसके परिवार को भी जीवन भर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर सड़कों की मरम्मत का कार्य विशेष प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि शहरी एवं नगर निगम क्षेत्र की सड़कों पर प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक है। अत: भारी वाहन मालिक व चालक यह सुनिश्चित करें कि वह अपने वाहन प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक शहरी व नगर निगम की सड़कों पर न ले जाए। यदि वह ऐसा करेंगे तो नियमों के अनुसार कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को ट्रेफिक लाईटे ठीक करने तथा मुख्य मार्गो पर मरम्मत योग्य स्ट्रीट लाईटों को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर व अमूल्य जिन्दगियों को बचाकर अपनी दैनिक डयूटी करते समय पुण्य के भागीदार बन सकते है। इसके अतिरिक्त बैठक में सड़क सुरक्षा एवं यातायात सुरक्षा के अनेको विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने भी अपने विचार रखे और यातायात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि निर्धारित सीमा से अधिक गति पर चलने वाले वाहनों के चालानों में तेजी लाए। इसके अलावा हैल्मेट न पहनने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के भी चालान करें।

READ ALSO -  BREAKING Yamunanagar - चाइनीज़ डोर से 53 वर्षीय व्यक्ति की कटी गर्दन, हालत गंभीर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads