जल भराव से गलकर खराब हो रही फसलें
किसान संजू, राजिंद्र, साहब सिंह, हरिसिंह, रामकुमार, ज्ञानङ्क्षसह इत्यादि ने बताया कि भारी
बरसात के कारण खेतों में पानी जमा हो गया है। जिन किसानों ने खेतों में सब्जी की
फसल लगाई हुई है वह फसल खराब होने की कगार पर पहुंच चुकी है। सरसों की अगेती फसल
जहां नीचे गिर चुकी है वहीं पछेती फसल छोटी होने के कारण पानी में डूब चुकी है।
जिससे किसान नुकसान का आकंलन कर रहे है। आलू उत्पादक किसान इस समय अधिक परेशान है।
क्योंकि खेतों में पानी खड़ा है और आलू की फसल का खराब होना तय है। जिन किसानों ने
गोभी की फसल अभी कुछ ही दिनों पहले लगाई थी वह उन किसानों की फसल भी खराब हो चुकी
है। किसानों ने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए और उन
किसानों को मुआवजा दिया जाए जिनकी फसल बारिश के कारण खराब हुई है।
ये भी पढ़ें..
पुलिस कोविड हिदायतों/एसओपी की पालना करवाना करें सुनिश्चित: विज
यमुनानदी:
5 हजार
क्यूसिक पानी ने बहा दिया नगली घाट पर बना अस्थाई रास्ता
हार्ट सेंटर पंचकूला: लाखों का इलाज चंद पैसों में