अनिल विज।𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
विज ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश
देते हुए कहा कि कोविड संक्रमण को तेजी से बढ़ने से रोकने के लिए महत्वपूर्ण
चिन्हित स्थानों पर चालान टीमों को लगाया जाए और इसी दिशा में लोगों समझा कर, मास्क फ्री बांटकर या
जुर्माना लगाकर मास्क पहनवाना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को साफ
शब्दों में कहा कि कोविड प्रोटोकॉल को लागू करवाने में किसी भी प्रकार की कोई
कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसी प्रकार, उन्होंने पुलिस के
अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन पुलिस के जवानों या अधिकारियों व
कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज नहीं लगी है, उसके लिए संबंधित
पुलिस के अधीक्षक अपने यहां पर कैंप आयोजित करवाएं और ऐसे सभी कर्मियों को
वैक्सीनेट करवाएं।
ये भी पढ़ें..
हार्ट सेंटर पंचकूला: लाखों का इलाज चंद पैसों में
यमुनानदी:
5 हजार
क्यूसिक पानी ने बहा दिया नगली घाट पर बना अस्थाई रास्ता
डीएपी
के बाद यूरिया किल्लत झेल रहे किसान, सरकार जिम्मेदार: हुड्डा