रोहतक में संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा की बैठक
केंद्र और राज्य सरकार की गतिविधियों को लेकर बैठक
रोहतक | NEWS - एक बार फिर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा ने आंदोलन का मोर्चा खोल दिया है। आज रोहतक में संयुक्त किसान हरियाणा के करीब 40 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया, जिसमे केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा एमएसपी गारंटी कानून पर कमेटी बनाये जाने और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों पर दर्ज मुकद्दमे वापिसी को लेकर हो रही देरी के साथ अन्य विषयों पर चर्चा हुई।
इस बैठक में किसान नेताओं ने एक मत से केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा वायदा खिलाफी को लेकर 31 जनवरी को प्रदेश भर में जिला स्तर पर प्रदर्शन व सरकार के पुतले फूंकने और पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में बीजेपी का पुरजोर विरोध करने का फ़ैसला लिया गया।
31 जनवरी को प्रदेश भर में किसान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जिला स्तर पर प्रदर्शन व सरकार के पुतले फूंकेगें।
संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य ने मीडिया को बताया कि आज की बैठक का मुख्य 7-8 मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है। इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी गारन्टी कानून को लेकर एक कमेटी बनाये जाने का वायदा किया था, इस कमेटी में संयुक्त किसान मोर्चे से पांच सदस्यों को लेना था। मगर सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा से अभी तक कोई बातचीत नहीं की है। एमएसपी कमेटी बनाये जाने को लेकर सरकार ने वायदा खिलाफी की है। वहीं किसानों पर किसान आंदोलन को लेकर दर्ज सभी मुकदमों को वापिस करने का वायदा किया था वो भी वापिस नहीं किये है। जिसको लेकर आज की बैठक में एक मत से फैसला लिया गया है कि 31 जनवरी को प्रदेश भर में किसान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जिला स्तर पर प्रदर्शन व सरकार के पुतले फूंकेगें। वहीं पांच राज्यो में होने वाले चुनाव में बीजेपी का संयुक्त किसान मोर्चा विरोध करेगा।अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई बारिश के कारण किसानों की फसलों के मुआवजे को लेकर सरकार से मांग किसानों को फसल खराब का मुआवजा दे।