इंटक उठाएगी गरीब व मजदरों की आवाज़ :- दिनेश सुन्द्रीयाल
यमुनानगर | NEWS - दिनेश सुन्द्रीयाल इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सुन्द्रीयाल, राष्ट्रीय सचिव शीतल जोशी, राष्ट्रीय महासचिव अमरप्रीत सिंह, वीरेन चौधरी, पी.डब्लयू.डी. रेस्ट हाउस में इंटक राज्यस्तरीय प्रेस कान्फ्रेस में पहुंचे। मीटिंग का आयोजन इंटक प्रदेश महासचिव सुखमिन्द्र कश्यप, प्रदेश सचिव राकेश गागट ने किया। मीटिंग की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव शीतल जोशी ने की। जिसमे गरीब, मजदूर व वंचितो के हकों की आवाज उठाने की बात की गई। मुख्यतिथि दिनेश सुन्द्रीयाल ने कहा की तमाम फैक्टरीयों में काम कर रहे हैं मजदुर जो कि पंजीकृत नहीं हैं, फैक्ट्री के ठेकेदारों द्वारा उनका शोषण किया जाता है और कम वेतन देकर उनसे 12 घण्टे तक काम कराया जाता है। नई कार्यकारिणी इस शोषण के खिलाफ मजदूरों की आवाज उठाएगी और इंटक को मजबूत करते हुए गरीब और मजदूर की आवाज उठाएगी। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा की गांव कस्बों व शहर में गरीब, मजदूरों व वंचितो के बच्चों की अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के लिये दाखिले शुरू कराये व उनको आनलाईन क्लास व शिक्षा प्राप्त हो उसके लिये बी एस एन एल के कम सस्ती दरों पर टेबलेट या मोबाईल , फाईबर ब्राडबैंड मोडम व अन्य निशुल्क इन्टरनेट कनेकशन मुहैया कराये , जिससे उनका शैक्षणिक विकास हो। मजदूरों, कर्मचारियों को उचित मासिक वेतन समय पर दिया जाये, जिससे व अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पुरा कर सकें।
इस मौके पर कोर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी जिला यमुनानगर एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ,राष्ट्रीय महासचिव इंटक अमरप्रीत सिंह, वीरेन चौधरी ,पवन चोपड़ा प्रवक्ता, गुरमिंदर सिंह, आकाश बतरा,रिंकू, पंकज शुक्ला,राजीव राणा, रवि रंजन बेनीवाल, राजिंदर, देसराज, सुखमिंदर कश्यप, राकेश गागट , राहुल प्रियंका गांधी सेना उपाध्यक्ष श्रवणदीप सिंह, रविन्द्र वागले , आदि मौजूद रहे।
इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नई नियुक्तियां की गई, जो इस प्रकार है :- एडवोकेट जयदीप सैणी (प्रदेश प्रभारी लीगल सेल इंटक), विशाल जोगी (प्रदेश अध्यक्ष यूथ इंटक), रविन्द्र वागले (प्रदेश मीडिया व सोशल मीडिया प्रभारी), महन्त गोलडी शर्मा (प्रदेश आबजर्वर), अनिल कश्यप (ब्लाक उपाधय्क्ष छछरौली ), मोहित सिंगला (ब्लाक अध्यक्ष बिलासपुर), गुरनाम सिंह (ब्लाक अध्यक्ष इंटक साढौरा ), प्रेमचन्द मुकारबपुर (ब्लाक अध्यक्ष इंटक छछरौली) एडवोकेट प्रदीप कुमार (ब्लाक अध्यक्ष ग्रामीण यमुनानगर), अमित कुमार (ब्लाक रादोर युथ अध्यक्ष), रोहित कौशल ( ब्लाक अध्यक्ष सरसवतीनगर) को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये , सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला डालकर स्वागत किया गया।
READ ALSO - Yamunanagar - 7 बजे तक खुल सकेंगे बाजार, 24 घंटे में कोरोना के 241 पॉजिटिव मरीज : DC