महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि 10 फरवरी तक बढ़ी, 7 बजे तक खुल सकेंगे बाजार
जिलाधीश पार्थ गुप्ता की अपील, कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन अवश्य करें जिलावासी
यमुनानगर | NEWS - हरियाणा सरकार ने नए संशोधन के साथ महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि राज्य में आगामी 10 फरवरी, 2022 को प्रात: 5 बजे तक बढ़ा दी है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने सरकार के निर्देशों को जिला में लागू करने के आदेश जारी कर दिए है। जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 व 34 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी करते हुए कहा कि नए नियम के तहत जिला में बाजार व माल शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे। वहीं आवश्यक सेवाओं जैसे दूध व दवाओं की दुकानों को नए नियमों से छूट रहेगी। जिला में इन आदेशों की प्रभावी ढंग से अनुपालना पुलिस अधीक्षक, डीएमसी, सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट, इंसीडेंट कमांडर व सभी विभागाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधीश ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए हरियाणा सरकार की ओर से समय-समय पर महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की गाइडलाइन जारी की जाती है। कोविड से बचाव से जिलावासी कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस का पालन आदि अवश्य करें। जारी आदेशों का की उल्लंघना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 व 60 तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
CORONA UPDATE -
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कोरोना की स्थिति के बारे में बताया कि 27 जनवरी को जिला यमुनानगर में कोरोना के 241 पॉजिटिव मरीज आए है व 226 पॉजिटिव केस ठीक हुए है । जिला यमुनानगर में कोविड-19 का रिकवरी रेट 95.21 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल आबादी का 47.91 प्रतिशत का कोरोना टेस्ट हो गया है। अब तक जिले में कुल 28444 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 80 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। अब तक जिले में 27083 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने बताया कि अब जिले में कोरोना के 925 सक्रिय मरीज हैं, जिसमें से 819 कोरोना मरीज घर पर व 106 मरीज अस्पताल मेें दाखिल है। अभी तक कुल 575950 सैंपल ले लिए गए हैं, जिनमें से 541683 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 1375 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 187 एक्टिव माईक्रो कंटेनमैंट जोन है। कोविड कंट्रोल रूम स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के हेल्पलाईन नम्बर-9817664700, 9817820600, 9817889600 हैं।