विधायक के साथ मौजूद एक कार्यकर्ता ने तो एक्सईएन से यह तक कह डाला कि अप्रूवल हो चुकी सड़कों का फीता वह भाजपा नेताओं से कटवाना चाहते है ताकि इन सड़कों के निर्माण का श्रेय कांग्रेस विधायक को न जाकर भाजपा नेताओं को जाए..
डा. बीएल सैनी ने बताया कि एस.के मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुका है। जबकि यह मार्ग क्षेत्र का मुख्य मार्ग है, जो प्रदेश को तीन राज्यों व नेशनल हाईवे से जोड़ता है। इससे हर दिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते है। लेकिन इसकी हातल ऐसी हो चुकी है कि इससे चलना भी मुश्किल हो रहा है। हर दिन सड़क के गड्डो के कारण कोई न कोई वाहन यहां पर पलटा रहता है। लेकिन सरकार व विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर वह क्षेत्र की 20 सड़कों की अप्रूवल करवा चुके है। लेकिन स्थानीय अधिकारियों की ढीली कार्रवाई के चलते इन सड्कों पर अभी तक काम नहीं लग पाया है। जिस कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अगर जल्द ही इन सड़कों के हालत नहीं सुधरे
तो यहां से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाएगा। अधिकारी जानबूझ कर इस कार्य में देरी
कर रहे है। लेकिन अब इसे ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक्सईएन
राजकुमार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह एक माह तक अप्रूव हो चुकी 20 सड़कों का कार्य
शुरू करवा देगें। वहीं एसके मार्ग को भी जल्द से जल्द ठीक करवा दिया जाएगा। एक माह
तक अगर वह अपने आश्वासन पर खरा नहीं उतरे तो उसके बाद विभाग के अधिकारियों के
कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। जिसकी जिमेंवारी सरकार
व प्रशासन की होगी। इस अवसर पर विशाल सैनी, गुलजार भागुमाजरा, मनजीत सिंह, गुरमीत सिंह, रणधीर सिंह अलीपुरा, संजू धौलरा, अब्दुल राणा मंडोली, बरखा राम पांसरा, मुस्तफा दौलतपुर, कर्मवीर कलानौर,राशिद नंबरदार, अकबर अली, आस मोहम्मद मंडोली, मीर हसन नाहरपुर, पंकज दत्ता, छवि दत्ता इत्यादि
मौजूद थे।
ये भी पढ़ें..