फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : अपराध शाखा - 2 की टीम ने सरोजनी कॉलोनी में पार्क के बाहर खड़े युवक पर फायरिंग करने के मामले में 1 युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम ने कार्यवाही करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर 18 टाउन पार्क से एक युवक गिरफ्तार किया है। पूछताछ में जिसकी पहचान बैंक कॉलोनी थाना गांधी नगर निवासी कुणाल के नाम से हुई। युवक को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज ने बताया कि 30 दिसंबर को सरोजनी कालोनी स्थित अमरपुरी निवासी एक युवक खड़ा हुआ था । इस दौरान कुणाल व उसका साथी एक्टिवा पर सवार होकर आए और पार्क के बाहर खड़े युवक पर फायरिंग कर फरार हो गए। जिस युवक पर फायरिंग की उसने भागकर जान बचाई। फायरिंग के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग की गई थी। अभी एक आरोपी फरार चल रहा है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।