Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Rohtak- हुड्डा ने डाडम माइनिंग हादसे पर गहरा शोक प्रकट

𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐋𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐎𝐩𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐁𝐡𝐮𝐩𝐢𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐞𝐱𝐩𝐫𝐞𝐬𝐬𝐞𝐝 𝐝𝐞𝐞𝐩 𝐬𝐨𝐫𝐫𝐨𝐰 𝐨𝐯𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐃𝐚𝐝𝐚 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐜𝐜𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐫𝐚𝐢𝐬𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐞𝐦𝐚𝐧𝐝 𝐟𝐨𝐫 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐞𝐧𝐬𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐚𝐦𝐢𝐥𝐢𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐞𝐜𝐞𝐚𝐬𝐞𝐝 𝐥𝐚𝐛𝐨𝐫𝐞𝐫𝐬. 𝐇𝐨𝐥𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐁𝐉𝐏 𝐉𝐉𝐏 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐫𝐞𝐬𝐩𝐨𝐧𝐬𝐢𝐛𝐥𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐰𝐡𝐨𝐥𝐞 𝐚𝐜𝐜𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭, 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐚 𝐬𝐜𝐚𝐦 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐨𝐮𝐬𝐚𝐧𝐝𝐬 𝐨𝐟 𝐜𝐫𝐨𝐫𝐞𝐬 𝐢𝐧 𝐃𝐚𝐝𝐚𝐦 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐙𝐨𝐧𝐞. “𝐄𝐯𝐞𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐒𝐮𝐩𝐫𝐞𝐦𝐞 𝐂𝐨𝐮𝐫𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐦𝐚𝐝𝐞 𝐚 𝐬𝐞𝐫𝐢𝐨𝐮𝐬 𝐜𝐨𝐦𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐦𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐢𝐥𝐥𝐞𝐠𝐚𝐥 𝐦𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐬 𝐛𝐞𝐢𝐧𝐠 𝐝𝐨𝐧𝐞 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐚𝐫𝐞𝐚 𝐛𝐲 𝐟𝐥𝐨𝐮𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐥𝐥 𝐭𝐡𝐞 𝐫𝐮𝐥𝐞𝐬 𝐛𝐮𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐢𝐬 𝐧𝐨𝐭 𝐜𝐨𝐧𝐝𝐮𝐜𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐚 𝐟𝐚𝐢𝐫 𝐢𝐧𝐯𝐞𝐬𝐭𝐢𝐠𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧.  𝐓𝐡𝐞 𝐨𝐩𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐝𝐞𝐦𝐚𝐧𝐝𝐬 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐬𝐡𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐛𝐞 𝐚 𝐣𝐮𝐝𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐢𝐧𝐪𝐮𝐢𝐫𝐲 𝐢𝐧𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐞𝐧𝐭𝐢𝐫𝐞 𝐬𝐜𝐚𝐦,” 𝐡𝐞 𝐬𝐚𝐢𝐝.  



रोहतक
NEWS पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डाडम माइनिंग हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतक मजदूरों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी उठाई है। पूरे हादसे के लिए बीजेपी जेजेपी  सरकार जिम्मेदार है। हुड्डा का कहना है कि डाडम माइनिंग जोन में हजारों करोड रुपए का घोटाला हुआ है। सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले पर गंभीर टिप्पणी कर चुका है। इस क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर अवैध खनन किया जा रहा है। लेकिन सरकार इसकी निष्पक्ष जांच नहीं करवा रही है। विपक्ष की मांग है कि पूरे घोटाले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। हुड्डा आज चिड़ी गांव में शहीद हवलदार रामकिशन की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे। इसके अलावा उन्होंने हर साल की तरह इस बार भी नए साल के मौके पर किलोई के मढ़ाक धाम के आयोजित होने वाले भंडारे व खेल प्रतियोगिताओं में भी शिरकत की। और प्रदेश वासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी।

Hooda had reached Chidi village today to unveil the statue of martyr Havildar Ramkishan. Apart from this, like every year, this time also he participated in Bhandara and sports competitions organized at Madhak Dham of Kiloi on the occasion of New Year and wished the people of the state a happy new year.

After this, while talking to reporters in Rohtak, Hooda took on the government over the recruitment scam and said the government is giving protection to scamsters. “The question arises that if the scamsters do not have the protection of the government, then why is the matter not being investigated. This is a great injustice to the youth facing the highest unemployment in the country,” he said.

“The government is constantly playing with the youth of the state. On the one hand, the government claims that 75% reservation is being provided in private jobs while, on the other hand, the period of Haryana domicile is reduced from 15 years to 5 years. It is clear that instead of benefiting the youth of the state, this will do them harm,” he added. 

Taking on the government over the reduction in the number of pension beneficiaries, Hooda said the government had dishonoured its electoral promises. “There was a promise to give Rs 5100 to the pension given as honor to the elderly too but far from fulfilling its promise, this support is also being snatched away,” he said.

Hooda also termed the decision to reduce the drinking age as harmful for the youth, more so at a time when they are facing record unemployment and caused by the policies of the government. “The youth are being pushed towards intoxication and crime, which are both increasing continuously in the state. The situation has become such that 18 out of 20 news stories in the newspaper are related to crime. During the Congress tenure, schemes were made to encourage youth towards sports, but the present government is pushing the youth towards intoxication and crime,” he said.

The Leader of Opposition said that today the people of the state are facing innumerable problems but the BJP-JJP government is turning away from the truth. “After DAP, farmers are facing shortage of urea but the government is claiming that there is no shortage. If there is no shortage, then why sisters and daughters of farmers and have to stand in long queues,” he questioned.

“The government is asking the farmers to buy fertilizers in from the packs in which they are also being sold medicines with every bag, which they do not even need. The government is neither able to provide fertilizers to the farmers, nor is it giving MSP. The mess that happened with the millet farmers in the name of Bhavantar Bharpayee Yojana this season is in front of everyone and the farmers had to bear a loss of Rs 700-750 per quintal,” he added.

इसके बाद रोहतक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भर्ती घोटाले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार घोटालेबाजों को संरक्षण दे रही है। सवाल उठता है कि अगर घोटालेबाजों को सरकार का संरक्षण नहीं है तो फिर मामले की जांच क्यों नहीं करवाई जा रही। यह देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे युवाओं के साथ बड़ा अन्याय है। सरकार लगातार प्रदेश के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। एक तरफ प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण का जुमला उछाला जाता है तो दूसरी तरफ हरियाणा डोमिसाइल के लिए 15 साल की मियाद को घटाकर 5 वर्ष कर दिया जाता है। स्पष्ट है कि इससे प्रदेश के युवाओं को फायदा होने के बजाय नुकसान होगा। दूसरी तरफ बुजुर्गो से भी मान सम्मान के रूप में दी जाने वाली पेंशन को 5100 देने का वायदा था ।वायदा पूरा करना तो दूर उनका यह सहारा भी छीना जा रहा है।

उन्होंने शराब पीने की उम्र घटाए जाने के फैसले को भी युवाओं के लिए नुकसानदेह बताया। हुड्डा ने कहा कि भयंकर बेरोजगारी और सरकार की कुनीतियों के चलते युवाओं को रोजगार मिल नहीं मिल रहा है। ऐसे में वह नशे और अपराध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि प्रदेश में लगातार नशा और अपराध बढ़ता जा रहा है। हालात यह हो गए हैं कि अखबार की 20 में से 18 खबरें अपराध से जुड़ी होती हैं। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए योजनाएं बनाई गई थीं। लेकिन मौजूदा सरकार युवाओं को नशे व अपराध की तरफ धकेलने की योजनाओं पर काम कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज प्रदेश की जनता के सामने अनगिनत समस्याएं खड़ी हैं। लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार सच्चाई से मुंह फेर रही है। डीएपी के बाद किसानों को यूरिया की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सरकार दावा कर रही है कि खाद की कोई कमी नहीं है। अगर कोई कमी नहीं है तो फिर किसानों और बहन-बेटियों को लंबी-लंबी कतारों में क्यों खड़ा होना पड़ रहा है? सरकार किसानों को पैक्स से खाद खरीदने के लिए कह रही है, जहां पर उन्हें हर कट्टे के साथ दवाई भी बेची जा रही है, जिसकी उन्हें जरूरत तक नहीं है। सरकार किसानों को ना खाद मुहैया करवा पा रही है और ना ही एमएसपी दे रही है। इस सीजन में बाजरा किसानों के साथ भावांतर भरपाई योजना के नाम पर जो खिलवाड़ हुआ, वह सबके सामने है। किसानों को 700-750 रुपये प्रति क्विंटल का घाटा उठाना पड़ा।

ये भी पढ़ें.. 

Chandigarh

भिवानी के डाडम खनन क्षेत्र में नए साल पर यह दुर्घटना बेहद दुःखदाई : सैलजा

Chandigarh

राज्य में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोवैक्सीन का टीकाकरण आगामी 3 जनवरी से होगा शुरू : विज

Chandigarh

दुबई की तर्ज पर हरियाणा में बनेगा बिजनेस-टॉवर’  












 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads