अनिल विज।𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
आगामी 3 जनवरी से बच्चों के लिए कोविड का टीकाकरण कार्यक्त्रम शुरू होगा, 1 जनवरी से पंजीकरण
उन्होंने कहा कि आगामी 𝟑 जनवरी से राज्य में 𝟏𝟓 वर्ष से लेकर 𝟏𝟖 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा और इसके लिए कोविन वेबसाइट या ऐप के माध्यम से पंजीकरण 𝟏 जनवरी, 𝟐𝟎𝟐𝟐 से शुरू हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर प्रीकॉशन डोज़ आगामी 𝟏𝟎 जनवरी, 𝟐𝟎𝟐𝟐 से शुरू हो जाएगी जो कि हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर के साथ-साथ कोमोरबिटी वाले 𝟔𝟎 वर्ष से अधिक उम्र व्यक्तियों को दी जाएगी। विज ने स्पष्ट करते हुए कहा कि 𝟏𝟓 से 𝟏𝟖 वर्ष तक के बीच की आयु के बच्चों को केवल कोवैक्सीन का ही टीकाकरण किया जाएगा क्योंकि केंद्र सरकार ने इसके लिए कोवैक्सीन को ही मंजूरी प्रदान की है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए टीकाकरण हेतु अलग से साइट और सत्र होंगे और यदि वयस्क व्यक्तियों के साथ समान्तर साइट है तो उनकी लाइन अलग से बनाई जाएगी और उनका स्टाफ भी अलग ही होगा।
विज ने कहा कि देश में 𝟏𝟓 से 𝟏𝟖 साल के बच्चों का टीकाकरण के फैसले से न केवल देश की कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिलेगी, बल्कि हमारे बच्चे स्कूल और कॉलेज जा सकेंगे और उनके माता-पिता की चिंता भी कम होगी।
और ये भी पढ़ें..
भिवानी में पहाड़ दरकने से 10 वाहन दबे, 15 से 20 लोगों के दबने की आशंका, हादसे में 3 लोगों की मौत
दुबई की तर्ज पर हरियाणा में बनेगा ‘बिजनेस-टॉवर’
वसूली गर्ल गिरफ्तार, 8 लोगों पर किया था दुष्कर्म का केस