उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
उन्होंने कहा कि मेवात में साढ़े सात हजार
करोड़ की लागत से आईएमटी में एटीसी कंपनी प्रदेश के 4500 युवाओं को
रोजगार देने का काम करेगी। सम्मेलन में मौजूद लोगों की मांग मंजूर करते हुए उप मुख्यमंत्री
दुष्यंत चौटाला ने अपने उसे निजी कोष से कम्युनिटी सेंटर के लिए 25 लाख रुपए की धनराशि इस वर्ष और 25 लाख रुपये की
धनराशि अगले वर्ष देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी
कब्रिस्तानों की चारदीवारी शीघ्र ही पंचायतों के फण्ड से करवाई जाएगी।
ये भी पढ़ें..
Panchkula
Panchkula
Ambala
गणतंत्र
दिवस समारोह में मुख्यमंत्री फहरायेंगे राष्ट्रीय ध्वज - परेड की लेंगे सलामी:-
नगराधीश मुकुंद