Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- शिक्षा मंत्री ने केजरीवाल व भगवंत मान पर साधा निशाना

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर



यमुनानगर
𝐏𝐮𝐧𝐣𝐚𝐛 𝐄𝐥𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝟐𝟎𝟐𝟐: चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। ऐसे में सियासी दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। पंजाब के चुनावी अखाड़े मैं अब हरियाणा के बीजेपी के मंत्री भी जमकर जुबानी हमला बोल रहे हैं। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के जहां आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल  पर निशाना साधा तो वही, आम आदमी पार्टी ने पंजाब में पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर भगवंत मान पर बिना नाम लिए बहुत कुछ कह डाला। वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधी  के 𝟒 करोड़ लोगों के गरीबी के आंकड़े और मोदी सरकार को पूंजी पतियों की सरकार कहने पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया।

पंजाब के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी दमखम के साथ उतरी है। वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल  के नया पंजाब बनाने की बात पर.. 

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा  पता नहीं किस प्रकार का नया पंजाब बनाएंगे। क्योंकि जिस प्रकार से दिल्ली में कानून व्यवस्था है, जो सारा सिस्टम है, चाहे विकास की बात है वह केवल प्रचार है, पंजाब में भी केवल प्रचार है। केजरीवाल ने कहा है की सरकार बनने पर पंजाब में सभी व्यस्क महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही, बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन से अलग 1000 रुपये मिलेंगे। पंजाब की स्थिति ऐसी नहीं है आम आदमी पार्टी की तरह कांग्रेस में भी ऐसा ही कह रही है कि अगर आम आदमी पार्टी एक हजार देगी तो हम दो हजार देंगे। आज पंजाब की स्थिति ऐसी है कि कर्मचारियों का वेतन देने के लिए भी उन्हें मुश्किल आ रही है। मुझे नहीं लगता कि वह इस प्रकार कर सकते हैं। लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का पंजाब में जो व्यवहार है, हाल ही में नवजोत सिद्धू के जो  पॉलीटिकल एडवाइजर है मोहम्मद मुस्तफा उनकी जो बयान बाजी है उन सारी बातों से पता चलता है कि यह लोग हताशा में और निराशा में हैं। किस प्रकार की गलत बयानबाजी की गई है। यह जो बयान बाजी कर रहे हैं यह समाज के लिए उचित नहीं है।  

वहीं, भगवंत मान पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि वैसे तो हर आदमी का अपना विषय है कि क्या कोई खाता है… क्या पीता है। शराब पीने को लेकर उनकी इमेज काफी खराब है। पंजाब की राजनीतिक विरोधियों ने उन पर 'शराबी' का लेबल लगा दिया है। भगवंत मान पर कई बार शराब पीकर संसद आने और जनसभाओं में पहुंचने का आरोप है।  जिस प्रकार पंजाब में पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर चुना, एक तरफ नशा दूर करने की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ खुद ही नशे में रहते हैं। मैं नहीं समझता कि वह कुछ परिवर्तन पंजाब में कर सकते हैं।

राहुल गांधी के मोदी सरकार पर दिए गए बयान की चार करोड़ लोगों को गरीबी के में धकेल दिया गया और मोदी सरकार केवल पूंजी पतियों की सरकार है..

इस पर शिक्षा मंत्री ने भी राहुल गांधी का पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की इस प्रकार की बयान बाजी करने की आदत है। उनके पास कोई आंकड़े कोई सिस्टम नही होता। पूंजीपति किसी को बेरोजगार करने के लिए नहीं होता पूंजीपति रोजगार देता है। हर आदमी का अपना एक महत्व है, मजदूर का भी.. किसान का भी और  दुकानदार का भी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं एक बात पूछना चाहता हूं कांग्रेस की सरकार के जो 10 साल हैं अगर उनकी  विधानसभा या लोकसभा की डिबेट निकाल लीजिए। सब जगह निवेश लाने की बात हो रही है। निवेश तो  पूंजीपति लेकर आएंगे। आप पूंजीपति के निवेश के लिए इंग्लैंड, फ्रांस, अमेरिका, जर्मन, चाइना सारी दुनिया में जा रहे हैं। और यहां के पूंजीपतियो के आप खिलाफ हैं और बाहर वालों के पक्ष में है। पूंजी का महत्व होगा तभी तो बहस कर रहे हैं। राहुल गांधी इस प्रकार की बयान बाजी करके लोगों को भड़का कर  राजनीति बहुत लंबे समय तक चला रहें। लेकिन अब यह राजनीति चलने वाली नहीं है। आज लोगों को समझ आ रहा है। 

ये भी पढ़ें.. 

Radaur
Radaur

सड़कों के कार्य में हो रही देरी को लेकर सरकार व अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी

Gurugram  

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देश पर हेल्थ व एफडीए की संयुक्त टीम ने दो केमिस्ट कीदुकानों पर मारा छापा










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads