Radaur- बेटे की शादी के कार्ड बांटकर वापिस लौट रहे पिता के साथ लूटपाट करने का प्रयास
city life haryanaJanuary 16, 2022
0
मामला दर्ज
रादौर:बेटे की शादी के कार्ड बांटकर वापिस लौट
रहे गांव पालेवाला निवासी विजयपाल पर हमला कर लूटपाट करने का प्रयास करने के मामले
में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला धारा 323, 341, 285, 506, 34 व आम्र्स एक्ट के
तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात लोगों की छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस शिकायत में गांव पालेवाला निवासी
विजयपाल ने बताया कि कुछ दिनों उसके बेटे की शादी है। इसलिए शादी के कार्ड बांटने
के लिए वह बाइक पर गया हुआ था। शाम के समय जब वह वापस लौट रहा था तो पश्चिमी यमुना
नहर के गांव कांजनू पुल के समीप कुछ अज्ञात लोगों ने उसके सिर पर डंडे से वार
किया। डंडे के वार से वह नीचे गिर गया। तभी तीन चार युवकों ने उस पर हमला बोल
दिया। लेकिन तभी एक अन्य बाइक सवार के वहां से गुजरने पर हमलावर मौके से फरार हो
गए। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक हवाई फायर भी किया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज
कार्रवाई शुरू कर दी है।