Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Panchkula- कोरोना की चपेट में आये 1028 लोग, 2 की मौत

𝐏𝐀𝐍𝐂𝐇𝐊𝐔𝐋𝐀 𝐌𝐄𝐈𝐍 𝐂𝐎𝐑𝐎𝐍𝐀 𝐊𝐀 𝐊𝐄𝐇𝐀𝐑, 𝟏𝟎𝟐𝟖 𝐍𝐀𝐘𝐄 𝐂𝐎𝐑𝐎𝐍𝐀 𝐒𝐀𝐍𝐊𝐑𝐀𝐌𝐈𝐓 𝐌𝐀𝐑𝐈𝐙𝐎𝐍 𝐊𝐈 𝐇𝐔𝐈 𝐏𝐔𝐒𝐇𝐓𝐈, 𝟐 𝐌𝐀𝐑𝐈𝐙𝐎𝐍 𝐊𝐈 𝐂𝐎𝐑𝐎𝐍𝐀 𝐒𝐄 𝐇𝐔𝐈 𝐌𝐀𝐔𝐓.



पंचकूला
: कोरोना का कहर जारी, आज पंचकूला में एक साथ 1028 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की हुई पुष्टि।

पंचकूला में आज कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की हुई मौत।

पंचकूला में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा 384 तक पहुंचा।

पंचकूला सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने की पुष्टि।

पंचकूला की कोविड लैब में आज 1028 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

इनमें से 718 मरीज़ पंचकूला जिले के नागरिक हैं।

जिनमें 393 पुरुष और 325 महिलाएं शामिल हैं।

मौजूदा समय में पंचकूला जिले में 2845 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ है।

जिनका इलाज पंचकूला स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।

इनमें 2826 मरीज़ होम इसोलेशन में हैं जबकि 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

पंचकूला में आज भोगपुर गांव में 59 वर्षीय व्यक्ति और सेक्टर 26 में 76 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते हुई मौत।

पंचकूला जिले में अबतक 384 लोगों की कोरोना के चलते हो चुकी है मौत।

जिले में अबतक 547204 लोगों का किया जा चुका है कोरोना टेस्ट।

पंचकूला में अबतक 2640 लोग विदेश से लौटे हैं।

जिनमें से 2616 को ट्रेस किया जा चुका है और स्वास्थ्य विभाग उनपर नज़र रखे हुए हैं।

वहीं, विदेश से लौटे 24 लोगों को ट्रेस करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी हुई हैं।

ये भी पढ़ें.. 

Radaur

Ambala  

24 घंटे में जिले में 536 केस कोरोना पॉजिटिव : CMO 

Karnal  

तीन बेटियों ने दी देशभक्त पिता को मुखाग्रि तो भर आई आंखें, जम्मू में डयूटी के दौरान भारी बर्फबारी के कारण अचानक हुई मौत









 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads