जोमैटो डिलीवरी बॉय
रेवाड़ी: जोमैटो डिलीवरी बॉय को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली.
पेट में लगी डिलीवरी बॉय को गोली, हमलावर हुए मौके से फ़रार.
सेक्टर-19
स्थित अंसल टाउनशिप में डिलीवरी देने जाते समय मारी गई गोली.
अंसल के गेट पर पहुंचने के बाद अज्ञात हमलावरों ने दिया वारदात को
अंजाम.
सूचना के बाद डीएसपी मो.जमाल खां पुलिस सहित मौके पर पहुंचे.
घायल अवस्था में कराया गया डिलीवरी बॉय को ट्रोमा सेंटर में भर्ती, हालत गंभीर.
पलवल के गांव हथिन कस्बा का रहने वाला है डिलीवरी बॉय 30 वर्षीय मोहिंदर.
रेवाड़ी के झज्जर चौक स्थित रिश्तेदार के घर परिवार सहित रह रहा है
डिलीवरी बॉय.
पुलिस व सीआईए की टीमें कर रहीं है हमलावरों की तलाश.
ये भी पढ़ें..
Panchkula
Chandigarh
Chandigarh
आज भी कड़ाके की ठंड में लाइनों में लगने को मजबूर किसान: सैलजा