नंबरदार एसोसिएशन
इस अवसर पर शिवकुमार संधाला व नैब सिंह खुर्दबन ने कहा कि नंबरदारो की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द आयुष्मान योजना के साथ जोड़ा जाए। ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति में उन्हें व उनके परिवारों को इसका लाभ मिल सके। इसके अलावा नंबरदारों व सरबराह नंबरदारों की नियुक्ति प्रक्रिया को भी सरकार जल्द से जल्द चालू करे। ताकि नंबदारों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने सरकार को यह भी आश्वासन दिया कि वह कोरोना की तीसरी लहर को भी गांवो में प्रवेश करने से रोकने के लिए हर संभव ्रप्रयास करेगें। गांवो के लोगों को कोविड़ नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर ऋषिपाल राणा, रामनाथ पोटली, कुलदीप छोटाबांस, खुशीराम, वेद प्रकाश, बलराम, जयप्रकाश कांजनू, रमेश कुमार, कुलदीप नकुंभ, कुलवंत सिंह, दयाल सिंह, विक्रम सिंह, रघुबीर सिंह, जिले सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें..
मायके
आई विवाहिता लापता, मामला दर्ज
शादीका झांसा देकर नाबालिग लड़की को किया अगवा
सीएम
विंडो पर शिकायत: खनन एजेंसी पर लीज से बाहर जाकर खनन करने का आरोप