दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुराना सहारनपुर रोड पर गांव लापरा के नजदीक मंगलवार सुबह दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव मंडी निवासी 20 वर्षीय जुनेद मंगलवार सुबह अपनी बाइक से कलानौर किसी काम से जा रहा था। जब वह गांव लापरा के नजदीक पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रही एक अन्य बाइक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जुनेद गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपित बाइक चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने गंभीर हालत में जुनेद को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
READ ALSO :- Yamunanagar : बेटे से परेशान होकर पिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी