देखते - देखते जल की गन्ने की फसल.......
यमुनानगर | NEWS - गांव औरंगाबाद में आज तेज हवा के साथ बिजली के तारे आपस में टकराने से हुए शार्ट सर्किट से गन्ने के खेत में आग लग गई। हालकि आग लगते ही किसानों ने स्वयं आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन हवा तेज होने के कारण आग बेकाबू होने लग गई। जिसके जिसके बाद फायर कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
यमुनानगर के गांव औरंगाबाद में आज दोपहर को चली हवा ने किसानों के मेहनत को जलाकर राख कर दिया। आज तेज हवा के चलते गांव के खेतों के उपर से गुजर रही बिजली की तारे आपस में टकरा गई जिससे निकली एक चिंगारी ने एक एकड गन्ने की खडी फसल को जलाकर राख कर दिया। तेज़ हवा के कारण आग देखते ही देखते खेतो में फेल गई। हालाकि आसपास खेतो में काम कर रहे किसानों ने स्वयं आग पर काबू पाने की पाने की कोशिश की लेकिन हवा के रूख के चलते ही आग पूरे खेत में फेल गई। जबकि ट्रैक्टर के सहारे भी किसान आग को रोकने में लग रहे। लेकिन बाद में मौके पर पहुंचे फायर कर्मचारियों ने आग पर कडी मुशक्कत के बाद काबू पा लिया। आरोप है कि पिछले साल भी कुछ ऐसा ही हुआ था लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हर साल कही न कही किसानों की फसल जलकर राख होती है और किसानों को मुआवजा भी नही मिलता। इस बार भी एक एकड में गन्ने की खडी फसल आग की भेंट चढ गई, जिससे 80 हजार के करीब गन्ने की फसल आग की चपेट में आ गई। फिल्हाल किसानों का अब बिजली विभाग के प्रति काफी रोष है और वह इस जली हुई फसल को लेकर सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है।