Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur: क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या

कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है..



रादौर: क्षेत्र में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है और जनवरी माह में हर दिन संक्रमित आने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताए भी बढ़ रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े गांवो में 𝟑𝟏 लोगों की कोरोना संक्रमण रिर्पोट पॉजीटिव आई है। जिससे कोरोना संक्रमितों का आकंडा 𝟐𝟕𝟕 पर पहुंच गया है। पॉजीटिव आए लोगों से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों से है। राहत की बात यह है कि इनमें से 𝟏𝟖𝟗 लोग रिकवर हो चुके है जबकि 𝟖𝟖 अभी एक्टिव है।

डा.विजय परमार ने बताया कि कस्बे से दो पुरूष व एक महिला सहित तीन लोग संक्रमित मिले है। जबकि गांव उन्हेड़ी, खजूरी व सांगीपुर में 𝟑-𝟑, पालेवाला, जठलाना, छारी, अलाहर, खुर्दबन व सागड़ी में 𝟐-𝟐 व गांव बैंडी, रपौली, गुंदियानी, जुब्बल, बुबका, माधुबांस व काबुलपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए हम सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोविड़ नियमों का पालन जरूर करे और जिन लोगों ने कोविड़ वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज नहीं लगवाई है वह भी जल्द से जल्द अपनी डोज लगवाए और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में अपनी भागीदारी निभाए। 

और ये भी पढ़ें.. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads