𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐬𝐮𝐜𝐜𝐞𝐬𝐬𝐟𝐮𝐥𝐥𝐲 𝐭𝐫𝐚𝐜𝐞𝐝 𝐚𝐧𝐝 𝐫𝐞𝐜𝐨𝐯𝐞𝐫𝐞𝐝 𝐚𝐫𝐨𝐮𝐧𝐝 𝟒𝟏𝟖𝟑 𝐦𝐢𝐬𝐬𝐢𝐧𝐠/𝐬𝐭𝐨𝐥𝐞𝐧 𝐦𝐨𝐛𝐢𝐥𝐞 𝐩𝐡𝐨𝐧𝐞𝐬 𝐝𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐲𝐞𝐚𝐫 𝟐𝟎𝟐𝟏. 𝐓𝐡𝐞𝐬𝐞 𝐑𝐬.𝟑.𝟑𝟒 𝐜𝐫𝐨𝐫𝐞𝐬 𝐰𝐨𝐫𝐭𝐡 𝐫𝐞𝐜𝐨𝐯𝐞𝐫𝐞𝐝 𝐦𝐨𝐛𝐢𝐥𝐞 𝐩𝐡𝐨𝐧𝐞𝐬 𝐰𝐞𝐫𝐞 𝐡𝐚𝐧𝐝𝐞𝐝 𝐨𝐯𝐞𝐫 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐚𝐜𝐭𝐮𝐚𝐥 𝐨𝐰𝐧𝐞𝐫𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐡𝐨𝐫𝐭𝐞𝐬𝐭 𝐬𝐩𝐚𝐧..
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने गत वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟏 के दौरान आमजन के गुम व चोरी हुए लगभग 𝟒𝟏𝟖𝟑 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे हैं। बरामद किए गए मोबाइल फोन की बाजारी कीमत 𝟑 करोड़ 𝟑𝟒 लाख रुपये से अधिक है।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर में मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की साइबर इकाइयों ने इन मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर को सर्विलांस पर ट्रैक करते हुए हैंडसेटस को बरामद किया। पुलिस द्वारा बरामद किए गए फोन में से अधिकांश फोन या तो यूज़र द्वारा गलती से गुम हो गए थे या विभिन्न स्थानों से चोरी हो गए थे। बरामद हैंडसेट में ज्यादातर कीमती हाई-एंड स्मार्टफोन शामिल हैं।
यमुनानगर जिले में सर्वाधिक 𝟓𝟑𝟖 मोबाइल फोन बरामद किए गए जबकि पंचकूला में 𝟑𝟒𝟗, हिसार में 𝟐𝟖𝟕, गुरुग्राम में 𝟐𝟖𝟒, करनाल में 𝟐𝟓𝟕, अंबाला में 𝟐𝟒𝟏, कैथल में 𝟐𝟐𝟗, नूंह में 𝟏𝟖𝟖, फतेहाबाद में 𝟏𝟖𝟔, जींद में 𝟏𝟕𝟎 पलवल में 𝟏𝟔𝟔, रोहतक में 𝟏𝟑𝟐, पानीपत में 𝟏𝟐𝟗, सिरसा में 𝟏𝟐𝟐, दादरी में 𝟏𝟏𝟗, नारनौल में 𝟏𝟏𝟐, हांसी में 𝟖𝟑, भिवानी में 𝟔𝟕, कुरुक्षेत्र में 𝟓𝟒, रेवाड़ी में 𝟓𝟔, फरीदाबाद में 𝟒𝟔 तथा झज्जर और सोनीपत में 𝟑𝟒-𝟑𝟒 मोबाइल फोन बरामद हुए। साथ ही हरियाणा पुलिस की जीआरपी इकाई ने भी 𝟑𝟎𝟎 मोबाइल फोन बरामद करने में योगदान दिया।
Sharing the information here today,
Director General of Police (DGP), Haryana, P.K. Agrawal said that acting on the
complaints, our cyber units kept a track on the lost mobile phones through
their IMEI numbers. While most of these missing phones were accidentally lost
by their owners, some of these mobile phones were stolen from various places.
The recovered handsets mostly include high-end smartphones.
The maximum mobile phones i.e. 538 were
recovered in Yamunanagar district, followed by 349 in Panchkula, 287 in Hisar,
284 in Gurugram, 257 in Karnal, 241 in Ambala, 229 in Kaithal, 188 in Nuh, 186
in Fatehabad, 170 in Jind, 166 in Palwal, 132 in Rohtak, 129 in Panipat, 122 in
Sirsa, 119 in Dadri, 112 in Narnaul, 83 in Hansi, 67 in Bhiwani, 54 in
Kurukshetra, 56 in Rewari, 46 in Faridabad, 34 each in Jhajjar and Sonipat.
Besides, Haryana Police’s GRP unit has also contributed in the recovery of 300
mobile phones.
After the recovery, police contacted the
complainants and handed over their missing devices. “It was a really emotional
moment for many people when they got back their missing mobile phones. People
from all walks of life have appreciated the efforts of cyber cops in Haryana
and it has also increased their faith in the Police's technological
advancements”, he added.
“Tracing the missing phones with the latest
technology is one of Haryana Police's top priorities, and under an ongoing
programme, we expect better recoveries this year,” the DGP added.
He has also appealed to the people to be
more vigilant and take care of their digital/smart devices as they contain
vital information, and in case, if their device is lost/stolen, they must
immediately register the complaint with the police so that the required
tracking process can be initiated.
बरामद होने के बाद पुलिस शिकायतकर्ताओं से
संपर्क कर असल मालिकों को मोबाइल सौंप देती है। गुम हुआ फोन मिलना कई लोगों के लिए
वास्तव में खुशी व भावनात्मक क्षण होता है। नागरिकों द्वारा साइबर पुलिस टीम की
सराहना की जा रही है और इस महत्वपूर्ण मुहिम से पुलिस की तकनीकी प्रगति में उनका
विश्वास भी बढ़ा है।
डीजीपी ने कहा कि नवीनतम तकनीक के साथ
लापता फोन का पता लगाना हरियाणा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, और चल रहे एक
महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत इस साल हम बेहतर रिकवरी की उम्मीद करते हैं।
डीजीपी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे मोबाइल खासकर स्मार्टफोन का विशेष ध्यान रखें क्योंकि उनमें महत्वपूर्ण जानकारी होती है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के गुम या चोरी होने पर तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करें ताकि आवश्यक ट्रैकिंग प्रक्रिया शुरू कर फोन के गलत इस्तेमाल को भी रोका जा सके।
ये भी पढ़ें..
शिक्षा
बोर्ड ने घोषित किया हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का परिणाम
Chandigarh
पत्रकार
मान्यता का समय 6 माह का करना पत्रकारिता पर कुठाराघात: कुमारी
सैलजा