धूमधाम से मनाया जाएगा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह, प्रशासन तैयारियों में तथा स्कूली बच्चे पूर्वाभ्यास में जुटे
CITY LIFE HARYANA | करनाल - हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज करनाल में 26 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे तथा राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम एनडीआरआई के खेल मैदान में हर्षोल्लास, उत्साह और बड़ी खुशी के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि समारोह के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड में शामिल प्लाटून द्वारा पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा और प्रशासन की ओर से समारोह स्थल पर मास्क, सैनिटाईजर तथा थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि समारोह में आने वाले दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि एनडीआरआई के खेल मैदान में 24 जनवरी को फुल ड्रैस यानि फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। परेड में पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी एयर विंग, एनसीसी आर्मी विंग की प्लाटून, भारत स्काऊटस एण्ड गाईड की टुकड़ी शामिल रहेंगी तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।