गांव में दशहत का माहौल
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : गांव बाल छप्पर मे सरपंच के चुनाव में भाग लेने पर उसकी गोली मार कर की जाएगी हत्या ऐसे ही कुछ पोस्टर बाल छप्पर के गांव में लगे, यहा पर पोस्टर लगाने के साथ साथ बदमाशो ने फायरिंग भी की है। बता दे कि मई 2020 में भी गांव के सरपंच के पति की भी बदमाशो में नौ गोलिया मार कर हत्या कर दी थी और अब इन पोस्टरों को देख लोगो में दहशत जरूर पैदा हो गई है
यमुनानगर का गांव बाल छप्पर जो 22 मई 2020 को सुर्खियों में तब आया था जब सरपंच के पति रिशपाल सिंह को पंचायती जमीनी विवाद के चलते नौ गोलिया मार कर उसकी हत्या कर दी थी, हालाकि उस समय पुलिस ने तफतीश के बाद कुछ लोगो को तो गिरफतार कर लिया था लेकिन अभी भी कई आरोपी पुलिस की गिरफत से बाहर है। लेकिन अब जब चुनाव फिर से सिर पर है तो गांव में दुकानों के बाहर रात के अंधेरे में कुछ पोस्टर लगा दिए गए, जिसमें अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया है और साथ ही सरपंच का चुनाव लडने वाले को सीधे सीधे धमकी दी गई है की वह अपनी मौत का जिम्मेदार भी स्वयं होगा।
यही नही बदमाशो ने मौके पर जब पोस्टर लगाए तो वहा पर हवाई फायर भी किए लेकिन दहशत ऐसी है कि गांव का कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने को तैयार नही है। लिहाजा पुलिस ने पोस्टर कब्जे में ले लिए है और पोस्टर लगाने वाला आरोपी कौन है और किन लोगो ने हवाई फायर किए है उसकी जांच अब पुलिस कर रही है।