Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chhachrauli - कृषि भूमि मे हो रहे अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, खनन विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

शेरगढ़ के ग्रामीणों ने गांव की कृषि भूमि मे हो रहे अवैध खनन के खिलाफ एकजुट होकर खोला मोर्चा

छछरौली | NEWS - शेरगढ़ गांव की कृषि योग्य भूमि में हो रहे अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने खनन तस्करों के खिलाफ एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन तस्कर गांव की कृषि योग्य भूमि को बर्बाद कर रहे हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने खनन विभाग के खिलाफ रोष प्रकट कर नारेबाजी की है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन विभाग को कई कई बार लिखित में शिकायत दे चुके हैं। उसके बावजूद भी अवैध खनन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर खनन विभाग ने अवैध खनन करने वालों पर अंकुश नहीं लगाया तो ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठेंगे।

ग्रामीण कामिल नंबरदार भारतीय किसान यूनियन प्रधान, हाजी रशीद, भारतीय किसान यूनियन नेता वीर सिंह रामगढ़, इकबाल, अयूब, इलियास, आकिब हसन, जमील खान, बब्बू खान, रामकुमार, मोहसिन खान, मोहम्मद हसन व कुर्बान ने जानकारी देते हुए बताया कि शेरगढ़ गांव की कृषि योग्य भूमि में पिछले काफी दिनों से अवैध खनन हो रहा है। जिसकी वजह से ग्रामीणों की कृषि योग्य भूमि बर्बाद हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कृषि योग्य भूमि में बहुत बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा है। जबकि इस गांव में विभाग द्वारा कोई भी जमीन खनन के लिए चिह्नित नहीं की गई है। जिस जमीन पर अवैध खनन हो रहा है यह जमीनें देह श्यामलाल व पंचायती जमीनें हैं। ग्रामीण कामिल नंबरदार ने बताया कि गांव के साथ लगती कृषि योग्य भूमि पर हो रहे अवैध खनन को लेकर उन्होंने पुलिस, डीएसपी, एसडीम बिलासपुर, तहसीलदार, बीडीपीओ और जिला उपायुक्त को भी शिकायत दी है। उसके बावजूद भी अवैध खनन करने वाले निरंतर कृषि योग्य भूमि को बर्बाद कर रहे हैं। जो कि भविष्य में ग्रामीणों के लिए बहुत ही खतरे की बात है। उसने बताया कि गांव में ज्यादातर छोटे किसान हैं। जिनके पास थोड़ी थोड़ी जमीनें हैं। इन जमीनों में खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।अवैध खनन में जमीने बर्बाद हो रही है। उनके सामने भविष्य में अपने परिवारों के पालन पोषण की चिंता लगी हुई है। उसने बताया कि जिस जगह पर अवैध खनन हो रहा है उसके साथ में सोम नदी बहती है। इसमें बरसात में बहुत ज्यादा पानी आता है और अवैध खनन करने वालों ने नदी के किनारे भी खोद दिए हैं। जिससे भविष्य में नदी का पानी गांव की तरफ भी रुख कर सकता है।


कामिल ने बताया कि गांव की जमीन में हो रहे अवैध खनन को लेकर उसने दो बार सीएम विंडो में शिकायत भी दी है। उसके बावजूद भी प्रशासन ने अवैध खनन करने वालों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को शिकायत दे दी है पर कार्रवाई बिल्कुल जीरो है। ग्रामीण अब इकट्ठा होकर इस मामले को लेकर गृह मंत्री अनिल विज के पास जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन द्वारा अवैध खनन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठेंगे।


इस बारे में बिलासपुर एसडीएम जसपाल सिंह का कहना है कि प्रत्येक ब्लॉक में अवैध खनन रोकने के लिए 5 विभागों की टीम में बनाई हुई है। इन टीमों का कार्य अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करना है। शेरगढ़ और गढ़वाली में अवैध खनन की सूचना मिली है। वहां पर हो रहे अवैध खनन की जांच की जाएगी। जिस भी विभाग की लापरवाही सामने उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads