भाजपा जिला उपाध्यक्ष निशचल चौधरी
हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत का लाभ उन सभी परिवारों को देने का फैसला किया है, जिनके परिवार की वार्षिक आय 𝟏.𝟖𝟎 लाख रुपये से कम है और जो सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) के आंकड़ों में शामिल नहीं हैं। हरियाणा सरकार के इस फैसले का तहे दिल से आभार जताते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष निशचल चौधरी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का आभार जताया।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष निशचल चौधरी ने कहा कि हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहा हर परिवार आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आएगा। मुख्यमंत्री परिवार अंत्योदय उत्थान योजना के पहले चरण के मेलों में लगभग 𝟗𝟎,𝟎𝟎𝟎 पात्र परिवारों ने फार्म भरे थे, जिनमें से सहायता प्रदान करने के लिए 𝟑𝟕𝟓𝟏𝟐 आवेदन स्वीकृत किए हैं। इन मेलों का दूसरा चरण 𝟐 से 𝟏𝟕 मार्च तक आयोजित होगा। सरकार ने करीब एक लाख परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है।
निशचल चौधरी ने कहा कि अंत्योदय की भावना से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को आयुष्मान भारत का लाभ देने का निर्णय लिया है। कहा कि ऐसे सभी सत्यापित आय वाले परिवारों के पंजीकरण की प्रक्त्रिया शुरू कर दी गई है। आय सत्यापन के तीन चरण पहले ही हो चुके हैं। अब इन सत्यापित परिवारों का डेटा आयुष्मान भारत पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा ताकि वे अपने कार्ड प्राप्त कर सकें।
हरियाणा सरकार ने निजी स्कूलों में
फीस से जुड़ा नया कानून लागू किया है. अब निजी स्कूल संचालक न
तो अपनी मर्जी से फीस बढ़ा सकेंगे और न ही विद्यार्थियों को वर्दियां और स्टेशनरी
आदि खरीदने के लिए बाध्य कर सकेंगे. इसके बावजूद अगर कोई भी
संस्था तीन बार दोषी पाई जाती है तो उस शिक्षण संस्थान की मान्यता को रद्द कर दिया
जाएगा..