गांव गुमथला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विकास कार्यों के लिए 70 लाख से अधिक की ग्रांट राशि मंजूर होने पर विद्यायल के स्टाफ सदस्यों ने उनका आभार जताया है..
रादौर / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦
पूर्व मंत्री व ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव कांबोज के प्रयासों से गांव गुमथला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विकास कार्यों के लिए 70 लाख से अधिक की ग्रांट राशि मंजूर होने पर विद्यायल के स्टाफ सदस्यों ने उनका आभार जताया है। प्रधानाचार्या अंजू नैय्यर के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों ने पूर्व मंत्री को पुष्प गुच्छ किया।
पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की ओर से पिछले दिनों स्कूल में होने वाले कार्यो को लेकर एक मांगपत्र उन्हें सौंपा था। जिसमें स्कूल में कमरे, शौचालय व स्कूल प्रागंण को पक्का करवाने की मांग की गई थी। इस मांग को उन्होनें मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। जिसके बाद स्कूल के लिए 70 लाख 57 हजार रूपए की ग्रांट राशि मंजूर की गई है। उन्होंने कहा कि हल्का रादौर के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत है। क्षेत्र के विकास के लिए जहां भी जनता को उनके सहयोग की आवश्यकता होगी वह बिना किसी देरी के जनता के साथ खड़े रहेगें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है। जिससे लोगों को समान विकास का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंजु नैय्यर, सुनीता, राजेश बत्रा, कंवलजीत, रीना, अमन कुमार व गुरदीप इत्यादि उपस्थित थे।