हरियाणा में ऐसी सरकार आ गई है जो सपने दिखाती है लेकिन सपनों को साकार नहीं करती- दीपेंद्र हुड्डा
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज किसान आन्दोलन के दौरान सिंघु बॉर्डर
पर जान की क़ुर्बानी देने वाले वाले गांव भागल के किसान स्व. मेवा सिंह के निवास
पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और परिवारजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चौ.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निर्देश पर हर शहीद किसान के परिवार को विधायक दल की ओर
से निजी साधनों से दी जाने वाली ₹2 लाख
की सहायता राशि भी परिवारजनों को सौंपी।
उन्होंने आगे कहा कि स्वार्थ के गठबंधन पर बनी इस सरकार ने हरियाणा को पूरी तरह पटरी से उतार दिया है। हर वर्ग इस सरकार की नीतियों से परेशान है। आज आगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, कर्मचारी संगठन, कच्चे कर्मचारी, व्यापारी, किसान, पंचायत प्रतिनिधि, छँटनी ग्रस्त कर्मचारी, छात्र, भर्तियों की राह देख रहे बेरोजगार युवा समेत तमाम वर्ग आंदोलनरत है। लेकिन सरकार अपने अहंकार में सत्ता की मलाई खाने में ही मशगूल है। 2014 से पहले जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, किसानों, खिलाड़ियों के मान-सम्मान, विकास की तेज़ रफ्तार में नंबर-1 था, उस हरियाणा को बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशे, भ्रष्टाचार, कर्जे और बदहाली में नंबर 1 बना दिया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश, विधायक बलबीर बाल्मीकि, पूर्व सीपीएस सुल्तान सिंह जडोला, पूर्व सीपीएस दिल्लू राम बाजीगर, अनिल शोरेवाला, सुधीर मेहता, प्रदीप पुन्डरी, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।