Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

यमुनानगर - बेरोजगारों को कैसे नौकरी का लालच देकर करते थे ठगी - कैसे बना लोकल माल ब्रांडेड

हेडवे रन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी व अन्य कर्मियों के खिलाफ धोखाधड़ी और विभिन धाराओं में मामला दर्ज





यमुनानगर | NEWS - बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जहाँ सरकार निजी क्षेत्र में 75 आरक्षण लेकर आई है। तो वही हरियाणा में बेरोजगारों को कैसे नौकरी का लालच देकर न सिर्फ ठगा जा रहा है। बल्कि जो युवा ट्रेनिंग ले रहे है उनसे भी लोकल कपड़ों को खरीद पर ब्रांड का स्टीकर लगाकर महंगे दामो पर बेच मुनाफा कमाया जा रहा था।ऐसे ही एक मामले का खुलासा यमुनानगर पुलिस की इकनॉमिक सेल ने किया है। जहाँ बेरोजगार युवाओं को नेटवर्किंग से जुड़ने का लालच दिया जा रहा था। इस मामले में युवाओ को ठगने वाली यमुनानगर हुड्डा सेक्टर 17 स्थित हेडवे रन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी व अन्य कर्मियों के खिलाफ धोखाधड़ी और विभिन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर कुछ कपड़े और दस्तावेज भी बरामद किए है। पुलिस के अनुसार इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां होनी है।


आखिर पूरा मामला है क्या - कैसे युवाओ को लालच देकर फसाया जा रहा था

मार्किटिंग के नाम पर शोषण कर युवाओ से ग्यारह ग्यारह हज़ार रुपए इक्कठे किये जाते थे फिर उन्हें टारगेट दिया जाता था और कम कीमत के कपड़े को कम्पनी के टैग लगाकर हजारों में बेचा जाता था। पहले 25 हजार महीने की नौकरी का लालच दिया जाता था ओर युवक जब कम्पनी में पहुंच जाते तो कम्पनी द्वारा पहले एक लाख रुपये मांगे जाते और उन्हें इस पैसे के बदले में सामान देने व अन्य लोगों के जोड़ने के बारे में बताया जाता। कंपनी में तैनात अफसरों व अन्य कर्मियों ने कई युवाओं को बातों में उलझा लिया। जिन लोगो ने 1 लाख से 50 हजार तक पैसे कंपनी के भिवानी आफिस में जमा करा दिए। आरोप है कि पैसे देने के बाद भी उसे न तो नौकरी मिली और न ही पैसा वापस मिला। कुछ दिनों बाद कंपनी का भिवानी का कार्यालय बंद हो गया। इसके बाद करनाल में खोला गया। यह भी कुछ दिनों बाद बंद हो गया था। अब युवाओं को पता चला कि कंपनी यमुनानगर में सरकुलेशन टीम की डायरेक्ट सेलिंग के रूप में काम कर रही है। यहां पर भी बेरोजगार युवकों को बड़े सपने दिखाकर इस सिस्टम में अपने साथ जोड़ कर पैसा ठगा जा रहा है। 

एक तरफ नौकरी का लालच देकर युवाओ को फंसाया तो दूसरी तरफ युवाओ से लोकल कम कीमत के कपड़ो को ब्रो प्रो का महंगा ब्रांड बनाकर बिकवा कर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है। दोनों तरफ ही युवाओ का शोषण किया जा रहा था। फिलहाल इस मामले में इकनॉमिक सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कम्पनी के 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। जो यमुनानगर में रह कर इस काम को अंजाम दे रहे थे। लेकिन अभी इस खेल की बडी मछलियां पुलिस के हत्थे नही चढी। हालाकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही पुलिस उन तक भी पहुंच जाएगी। पुलिस गिरफ्त में है ये 3 लोग भी बडे ही शातिर तरीके से लोगो के नौकरी दिलवाने के नाम पर मोटे पैसे भी वसूल रहे थे। ठगी के शिकार हुए लोगो की संख्या कोई कम नही बल्कि सैकडो में है। अब पुलिस इन पर एक्शन लेकर बडी कार्रावाई करने की बात कह रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads