सामान्य हो रहे हालात
यमुनानगर | NEWS - उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कोरोना की स्थिति के बारे में बताया कि 9 फरवरी को जिला यमुनानगर में कोरोना के 151 पॉजिटिव मरीज आए है व 157 पॉजिटिव केस ठीक हुए है। जिला यमुनानगर में कोविड-19 का रिकवरी रेट 97.87 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल आबादी का 49.12 प्रतिशत का कोरोना टेस्ट हो गया है। अब तक जिले में कुल 29925 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 80 यमुनानगर के बाहर अन्य स्थानों के हैं। अब तक जिले में 29289 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से बचाव की गाईड लाईनस की पालना करें। हमेशा मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखे, कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं, अपने आस-पास सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखे। छीकते समय नाक पर रूमाल अवश्य रखें, हाथों को बार-बार धोते रहे एवं सैनिटाईज करें। इसके साथ-साथ यह भी जरूरी है कि अपने घरों के दरवाजों, खिड़कियों आदि के हैण्डलों व आवश्यक वस्तुओं को भी समय-समय पर सैनिटाईज एवं साफ करते रहे।