चार विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार की मिली बड़ी जिम्मेदारी
जगाधरी | NEWS - शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा संगठन की तरफ से उन्हें बड़ी जिम्मेवारी मिली है, जिला बुलंदशहर की 4 विधानसभा सीटों विधानसभा क्षेत्र सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना व अनूप शहर विधानसभा क्षेत्रों में उन्हें भाजपा प्रचार करने की जिम्मेवारी मिली है और उसी के अंतर्गत वह विधानसभा क्षेत्र सिकंदराबाद में पहुंचे जहां से भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मी राज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने संबोधन में सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों जगह आयोजित कार्यक्रम में लोगों को बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश लगातार प्रगति कर रहा है, उत्तर प्रदेश में बिजली, सडक़ व कानून व्यवस्था की मजबूत बुनियाद खड़ी की गई है जिससे हर नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तर प्रदेश योगी सरकार को पूरा सहयोग दे रहे है। बड़ी-बड़ी सभी परियोजनाएं उत्तर प्रदेश में शुरू की गई है जिससे जुडक़र पूरे उत्तरप्रदेश में एक समान विकास कार्य हो रहे हैं और पूरा प्रदेश के नागरिक.अपने आप को भयमुक्त महसूस कर रहे है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी बहकावे में ना आए और विकास के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करें व भाजपा उम्मीदवार को अपना जनसमर्थन व आर्शीवाद दे।