Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- कोर्ट में 75 प्रतिशत आरक्षण के राजनीतिक जुमले का भी बचाव नहीं कर पाई गठबंधन सरकार: हुड्डा

𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐋𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐎𝐩𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐁𝐡𝐮𝐩𝐢𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐬𝐭𝐫𝐨𝐧𝐠𝐥𝐲 𝐜𝐫𝐢𝐭𝐢𝐜𝐢𝐳𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐁𝐉𝐏-𝐉𝐉𝐏 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐟𝐨𝐫 𝐢𝐭𝐬 𝐟𝐚𝐢𝐥𝐮𝐫𝐞 𝐭𝐨 𝐝𝐞𝐟𝐞𝐧𝐝 𝐢𝐭𝐬 𝐨𝐰𝐧 ‘𝐉𝐮𝐦𝐥𝐚’ 𝐨𝐟 𝐩𝐫𝐨𝐯𝐢𝐝𝐢𝐧𝐠 𝟕𝟓% 𝐫𝐞𝐬𝐞𝐫𝐯𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐭𝐨 𝐥𝐨𝐜𝐚𝐥 𝐲𝐨𝐮𝐭𝐡 𝐛𝐞𝐟𝐨𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐮𝐫𝐭𝐬.

Former Chief Minister, Bhupinder Singh Hooda 



चंडीगढ़ / 
𝐂𝐢𝐭𝐲𝐋𝐢𝐟𝐞𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚.𝐂𝐨𝐦   

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बेरोजगारी के मोर्चे पर पूरी तरह विफल हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार की कड़ी आलोचना की है। हुड्डा का कहना है कि पिछले लगभग 3 साल से हरियाणा बेरोजगारी के मामले में टॉप पर है। बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार इस भयावह होती बेरोज़गारी से निजात  पाने के लिए अब तक कोई भी कारगर नीति नहीं बना पाई। इसलिए बेरोज़गारी से ध्यान भटकाने के लिए सरकार द्वारा पिछले दिनों प्राइवेट नौकरियों में 75% हरियाणवियों को आरक्षण देने का जुमला उछाला। लेकिन यह सरकार कोर्ट में अपने उस जुमले का भी बचाव नहीं कर पाई और कोर्ट की तरफ से इस पर रोक लगा दी गई।

हुड्डा ने सीएमआईई के ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जनवरी में भी बेरोज़गारी दर के मामले में हरियाणा पूरे देश में टॉप पर रहा है। हरियाणा के युवा पूरे देश से लगभग साढ़े तीन गुना ज्यादा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। लेकिन, अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए प्रदेश सरकार इस हकीकत से नजरें चुरा रही है। सच को स्वीकार करने की बजाए सरकार सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी यानी सीएमआईई के आंकड़ों को गलत करार दे रही है। जबकि, इसी संस्था के आंकड़ों को आधार बनाकर बीजेपी यूपी में वोट मांग रही है।

उन्होंने आगे कहा कि सबसे हैरानी की बात ये है कि सरकार ना तो सीएमआईई के आंकड़ों को मानती है, ना एनएसओ के सरकारी आंकड़ों को और ना ही खुद बेरोजगारी का कोई स्पष्ट आधिकारिक आंकड़ा जारी करती है। ऐसे में पढ़े-लिखे बेरोजगारों पर 30 हजार रुपये तक की कैपिंग लगाकर, 75% आरक्षण जैसे जुमलो को गढ़कर सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागना चाहती थी, लेकिन वहां भी उसे विफलता मिली।

“The state government has completely failed on the unemployment front and Haryana has been on the top in terms of unemployment for the last 3 years. First the BJP, and then the BJP-JJP coalition, has not been able to formulate any effective policy to overcome the unemployment. To divert attention from this, the government recently raised the ‘jumla’ of giving 75% reservation youth of the state in private jobs, but this government could not even defend this in court, which is why it was rejected by the court,” he said.

Hooda, citing the latest CMIE data, said Haryana has topped the country in January also. “ Youth of Haryana are facing almost three and a half times more unemployment than the whole country's average, but while shunning its responsibility, the state government is turning away from this reality. Instead of accepting the truth, the government is rejecting the figures of the Center for Monitoring Indian Economy (CMIE) while BJP is seeking votes in UP, on the basis of the data of this institution,” he said.

“It is a matter of great surprise that the government would neither accept the CMIE figures, nor the official figures of the NSO, nor would it itself have released any clear official figures on unemployment. In such a situation, by imposing cap of up to Rs 30,000 on the educated unemployed, the government wanted to run away from its responsibility by coining rhetoric like 75% reservation, but like everything, they have failed at this as well,” he said.

The Leader of Opposition said the state has about 25 lakh educated unemployed and, if the government is serious about unemployment, then it will have to complete all the pending recruitments soon. “About 50,000 posts are lying vacant in the education department alone. The government will have to fill thousands of vacant posts in different departments, including education,” he said.

“Today the ranking of the state has slipped from 3rd to 14th position in the ease of doing business. Law and order situation will have to be improved to create the right environment for investment in the state and entrepreneurs are not afraid while investing here. If investment comes in the state, it will generate employment,” he stated.

Hooda said that during his tenure, 4 IMTs were formed to promote investment but they are lying vacant in this government and no policy has been made by the government to develop them. “It is a matter of great misfortune that instead of doing this, the government continues to mislead the public by citing 75% reservation and sometimes by citing fake figures. The truth is that this government has made the biggest attack on the rights of the local youth by reducing the condition for Haryana domicile certificate from 15 years to 5 years,” he added.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज  लगभग 25 लाख पढ़े-लिखे बेरोजगार नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं, अगर सरकार बेरोजगारी को लेकर गंभीर है तो उसे लटकी पड़ी तमाम भर्तियों को जल्द पूरा करना होगा। अकेले शिक्षा महकमे में करीब 50,000 पद खाली पड़े हुए हैं। उसे शिक्षा समेत अलग-अलग महकमों में खाली पड़े ऐसे हजारों पदों को समयबद्ध तरीके से भरना पड़ेगा। आज प्रदेश की रैंकिंग इज ऑफ डूइंग बिजनेस में 3 से 14 वे नंबर पर पहुंच गई है। कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधारनी होगी, ताकि प्रदेश में निवेश का माहौल बने और उद्यमी यहां निवेश करते हुए ना डरें। प्रदेश में निवेश आएगा तो उससे रोजगार सृजन होगा।

हुड्डा ने बताया कि उनके कार्यकाल में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 4 आईएमटी की स्थापना की गई थी। लेकिन इस सरकार में वे खाली पड़ी हुई हैं। उनको विकसित करने के लिए सरकार की तरफ से कोई नीति नहीं बनाई गई। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि ऐसा करने की बजाए सरकार जनता को कभी 75% आरक्षण तो कभी फर्जी आंकड़ों का हवाला देकर गुमराह करती रहती है। जबकि, सच यह है कि इस सरकार ने हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र के लिए 15 साल की शर्त को घटाकर 5 साल करके हरियाणा के मूल निवासियों के अधिकारों पर सबसे बड़ा कुठाराघात किया है।

ये भी पढ़ें.. 











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads