अन्तर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव -2022
यमुनानगर | NEWS - हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव- 2022 के कार्यक्रमों की श्रंृखला में आज आदिबद्री नारायण मंदिर परिसर में हवन यज्ञ और मंत्रोच्चारण के बीच अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2022 की पूरी श्रद्घा और उल्लास के साथ शुरूआत हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने की और उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विशिष्ठï अतिथि के रूप में शिरकत की तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी महानुभावों ने अपने कर कमलों से हवन यज्ञ में आहूतियां दी व सरस्वती वंदना एवं आरती भी की।
सरस्वती हैरिटेज डवैल्पमैंट बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरस्वती नदी की धारा को धरातल पर बहाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सरस्वती बोर्ड व प्रसाशन हर संभव प्रयास कर रहें है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व हिमाचल प्रदेश सरकार के मध्य 21 जनवरी को आदिबद्री क्षेत्र में डैम बनाने के लिए एमओयू हुआ है जिससे सरस्वती नदी धरातल पर प्रवाहित होगी। इस योजना पर जल्दी ही कार्य आरम्भ हो जाएगा जिस पर करोड़ों रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने कहा कि इस पवित्र नदी को वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही धरातल पर बहाने का संकल्प लिया है व इस परियोजना को गति देने के लिए ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को चण्डीगढ़ में तथा 5 फरवरी को कैथल व पिहोवा में अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव-2022 के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
धुमन सिंह किरमच ने कहा कि हरियाणा प्रदेश व सरस्वती नदी भारत देश के इतिहास को जानने के मुख्य स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में उल्लेख है कि अनेकों ऋषि मुनियों ने सरस्वती नदी के तट पर ही यज्ञ किए हैं। आदिबद्री क्षेत्र व सरस्वती उदगम स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरस्वती नदी के किनारे लगभग 200 गांव व अन्य जगह पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ताकि क्षेत्र के निवासी सरस्वती नदी के इतिहास के बारे में जान सकें और सरस्वती वन्दना कर सके।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आदिबद्री क्षेत्र व लौहगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार ने अनेकों कदम उठाए है और इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टिï से भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की राशि से विकास कार्य चल रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशों की अनुपालना में यमुनानगर से आदिबद्री तथा यमुनानगर से श्री रेणुका जी के लिए प्रतिदिन बस सेवा इसी माह फरवरी से शुरू की गई है।