5 फरवरी तक बने रहेगें बारिश के आसार
तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने एक बार फिर
मौसम में ठंडक को बढ़ा दिया। बारिश के कारण सब्जी उत्पादक किसानों के चेहरे पर एक
बार फिर से चिंता की लकीरे खींच गई है। हालांकि गेंहू व सरसों की फसल में बारिश से
नुकसान होने का अनुमान नहीं है। खासकर पछेती फसल के लिए यह बारिश वरदान के समान
है। लेकिन सब्जी उत्पादक किसान निराश है। खेतों में टमाटर व प्याज की पौध लगाने का
इंतजार कर रहे किसानों को अब और अधिक इंतजार करना होगा। क्योंकि अब अगर आगामी
दिनों मे बारिश नहीं भी होती तो किसानों को करीब करीब 10 दिनों तक खेत के
तैयार होने का इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में तैयार की गई पौध को भी नुकसान हो सकता
है। हालांकि दोपहर तक मौसम साफ होने के बाद किसानों ने कुछ राहत की सांस ली।
नर्सरी संचालको को नहीं मिल पा रहे खरीददार
बार बार हो रही बारिश से नर्सरी संचालक भी चिंता में दिखाई दे रहे है। क्योंकि उन्हें खरीददार नहीं मिल रहे है। नर्सरी संचालक सुधीर गिल ने बताया कि उनके पास सैंकड़ों एकड़ी की प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च व हरी मिर्च की पौध तैयार खड़ी है। लेकिन खेत तैयार न हो पाने के कारण खरीददार नहीं मिल पा रहे है। अगर आगामी 10 से 15 दिन भी यही माहौल रहा तो उन्हें भारी नुकसान हो सकता है। क्षेत्र में उनकी तरह नर्सरी लगाने वाले कई अन्य संचालक भी है। उनकी हालत भी ऐसी ही है।5 फरवरी तक बने रहेगें बारिश के आसार
मौसम विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार ने बताया कि आगामी दो दिनों तक इसी प्रकार मौसम के बने रहने की संभावना है। हवाओं व गरज-चमके के साथ बारिश हो सकती है। जिससे मौसम में ठंडक बनी रहेगी। जिससे अधिकतम तापमान 9.2 से 16.5 व न्यूनतम तापमान 6 से 7.8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना रहेगी। किसान मौसम को देखते हुए फसलों में पानी की निकासी के प्रबंधन पर ध्यान दे।
ये भी पढ़ें..