शिक्षा मंत्री ने गाँव लेदी के सरकारी स्कूल में एक करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का किया शिलान्यास
यमुनानगर | NEWS - हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा हलके के अंतर्गत गांव लेदी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली नई बिल्डिंग व अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला शिक्षा परियोजना अधिकारी सुमन बहमनी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी कैलाश कुमारी, प्रिंसीपल परमजीत संधू, आरओ दिनेश कुमार अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि उन्होंने ही लेदी के सरकारी स्कूल का दर्जा बढ़ाकर दसवीं से बारहवीं तक किया था जिससे यहां पर पढऩे वाले विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है और अब यहां पर एक करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से नई बिल्डिंग का निर्माण होगा, जिसमें छात्र छात्राओं की सुविधाओं के लिए नए अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाएगा जिससे यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे पर छात्र छात्राओं को काफी सुविधा होगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से अधिक फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाए। हरियाणा की भाजपा सरकार ने सुपर 100 कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क कोचिंग देने वाले केंद्रों की संख्या 2 से बढ़ाकर 4 कर दी है ताकि यहां पर और ज्यादा बच्चे निशुल्क कोचिंग ग्रहण कर सके और उच्चतर शिक्षा के लिए अपनी तैयारी निशुल्क कर सकें। उन्होंने कहा कि लेदी के सरकारी विद्यालय में हर प्रकार की सुविधाएं विधार्थियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी। आगामी नए सत्र से सरकारी विद्यालयों में कक्षा 11वी व 12वी में पढऩे वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क टैब वितरित किए जाएंगे। उनका मानना है कि सरकारी स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थी नवीनतम टेक्नोलॉजी व नवीनतम जानकारी जुटाकर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। हमारे विद्यार्थी हमारे देश का आने वाला भविष्य है और हम अपने देश का भविष्य सुनहरा व सुरक्षित बनाएंगे और इसके लिए विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जाएगा।
कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर शिक्षा मंत्री कंवरपाल का स्वागत किया। जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर मंत्री कंवरपाल द्वारा पौधा रोपण भी किया व कहा कि सभी लोगों को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए व उस पौधें की पालना अपने परिवार के सदस्य की तरह करे।