गुरमीत राम रहीम को मिली फरलो
रोहतक | NEWS - 25 अगस्त 2017 को पंचकूला की विशेष अदालत द्वारा साध्वी यौवन शोषण मामले में दोषी करार देने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर सिरसा के डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हेलीकॉप्टर से हनीप्रीत के साथ सुनारिया जेल लाया गया था 28 अगस्त 2017 को साध्वी यौन शोषण मामले में सुनारिया जेल में ही अदालत लगाकर गुरमीत को दस दस साल की सजा सुनाई गई थी । गुरमीत को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और पूर्व डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या मामले में भी उम्र कैद हो चुकी है । डीजी जेल हरियाणा द्वारा आज बड़े ही गुप्त तरीके से गुरमीत को 21 दिन के लिए फरलो दी गई है आज लगभग 3:23 पर गुरमीत अपने परिवार के सदस्यों के साथ बड़े गाड़ियों के काफिले में गुरुग्राम पुलिस की सुरक्षा में गुरुग्राम के लिए रवाना हुए थे जो गुरुग्राम के सेक्टर 50 में बने डेरे में गुरुग्राम पुलिस की निगरानी में रहेंगे । इस फरलो को पंजाब और उत्तर प्रदेश के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि गुरमीत राम रहीम की फरलो पर ना तो जेल प्रशासन बोलने के लिए तैयार है और ना ही कोई राजनीतिक हलकों से। सिरसा से दो गाड़ियों में सवार होकर उनकी बेटियां बेटा और उनकी पत्नी भी उनको लेने के लिए लगभग 3:00 बजे सुनारिया जेल पहुंच गए थे जो उनके साथ ही गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए।
इससे पहले भी गुरमीत राम रहीम द्वारा अपनी बीमार मां का हवाला और डेरा में खेती करने का हवाला देकर कई बार जेल प्रशासन को पैरोल के लिए अर्जी दे चुके थे । गुरमीत राम रहीम को इससे पहले जून 2021 में बीमार मां से मिलने के लिए 48 घंटे के लिए गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में पैरोल पर ले जाया गया था । गुरमीत राम रहीम को 28 अगस्त 2017 से दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में 10 , 10 साल की कैद काट रहे हैं । उसके बाद जनवरी 2019 में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में उन्हें उम्र कैद की सजा हो चुकी है और अक्टूबर 2021 में डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या के मामले में भी इन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई जा चुकी है। आज डीजी जेल द्वारा 21 दिनों की दी गई फरलो को राजनीतिक हलकों में पंजाब और उत्तर प्रदेश के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
आज सुबह से ही सुनारिया जेल की तरफ जाने वाली सड़क पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई थी तीन जगह बैरिकेड लगाकर जेल की तरफ जाने वाली हर गाड़ी और हर व्यक्ति की जांच की जा रही थी मीडिया में राम रहीम के जेल से बाहर आने की खबर चलते ही उनके अनुयाई भी जेल की तरफ रुख करने लगे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरंत वापस लौटा दिया लेकिन गजब की बात है की रेप और हत्या के मामले में दोषी गुरमीत राम रहीम के लिए कई अनुयाई आज भावुक लिखें उनका कहना था कि वह उनके परम पूज्य हैं और उन्हें उनकी गाड़ी की भी एक झलक मिल जाए वह भी उनके लिए काफी है । सिरसा से दो गाड़ियों में सवार होकर गुरमीत की बेटियां बेटा और उनकी पत्नी लगभग 3:00 बजे उनको साथ लेने के लिए सुनारिया जेल पहुंचे थे।