पार्क के निर्माण से यहां के आस-पास के लोगों को होगा फायदा - सांसद कौशिक
भाजपा सरकार कर रहीं हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य
सोनीपत। NEWS - शादीपुर में 18 लाख की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्याश करते हुए सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि शादीपुर के लोगों की बड़े दिनों से मांग थी कि यहां पर पार्क का निर्माण करवाया जाए जिसे आज पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्क के निर्माण से शादीपुर के लोगों को फायदा होगा। क्योंकि पार्क में सुबह लोग घूमेंगे और व्यायाम जैसी क्रियाएं करेंगे जिससे उनका स्वास्थ्य भी ठीक होगा।
सांसद ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। हरियाणा सरकार ने गरीब लोगों की आय को बढाने के लिए जो मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय मेले लगा रही है वे लोगों के लिए कारगार साबित हो रहें हैं। क्योंकि इन मेलों में कम आय वाले परिवारों को बुलाया जाता है और उन्हें तुंरत सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है।
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा लोगों के विकास को लेकर जो बजट पेश किया गया है वो हर वर्ग के विकास में भागीदारी निभाएगा। इस बजट में अगले 25 वर्षों तक भारत के विकास की नींव रखी गई है। केन्द्र सरकार किसानों की आय को भी दोगुना करने के लिए लगातार योजनाएं लागू कर रही है। चाहे वो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना आदि सभी योजनाएं किसानों के विकास के लिए लागू की गई है।
सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार जिला में सडक़ तंत्र को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है ताकि यहां के क्षेत्र को औद्योगिक हब बनाया जा सके। क्योंकि मजबूत सडक़ तंत्र के कारण ही यहां पर उद्योगों का विकास होगा। जिससे यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे। इस मौके पर गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी, पूर्व वाईस चेयरमैन ललित बत्रा, सुरेश सैनी, देवेंद्र सैनी, मास्टर भगवान सैनी, लाल सिंह, दरियाव सिंह, पवन दुग्गल, ठेकेदार तिवारी सहित अनेक गणमानय व्यक्ति मौजूद रहे।