Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Gurugram- होम स्टे: हरियाणवी संस्कृति और ग्रामीण दर्शन कर सकेंगे पर्यटक: मुख्यमंत्री

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐚𝐥𝐨𝐧𝐠 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐡𝐮𝐦𝐚𝐧𝐬, 𝐟𝐥𝐨𝐫𝐚 𝐚𝐧𝐝 𝐟𝐮𝐧𝐚 𝐭𝐨𝐨 𝐚𝐫𝐞 𝐚𝐧 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐠𝐫𝐚𝐥 𝐩𝐚𝐫𝐭 𝐨𝐟 𝐧𝐚𝐭𝐮𝐫𝐞. 𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐞𝐚𝐫𝐭𝐡 𝐛𝐞𝐥𝐨𝐧𝐠𝐬 𝐭𝐨 𝐚𝐥𝐥 𝐨𝐟 𝐮𝐬, 𝐡𝐞 𝐚𝐝𝐝𝐞𝐝. 𝐓𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐬𝐩𝐞𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐖𝐞𝐭𝐥𝐚𝐧𝐝𝐬 𝐃𝐚𝐲 𝐩𝐫𝐨𝐠𝐫𝐚𝐦𝐦𝐞 𝐨𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐳𝐞𝐝 𝐚𝐭 𝐒𝐮𝐥𝐭𝐚𝐧𝐩𝐮𝐫 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐏𝐚𝐫𝐤 𝐢𝐧 𝐆𝐮𝐫𝐮𝐠𝐫𝐚𝐦 𝐨𝐧 𝐖𝐞𝐝𝐧𝐞𝐬𝐝𝐚𝐲.   



गुरुग्राम /
𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रकृति की गोद में केवल मनुष्यों का निवास है, ऐसा नहीं है बल्कि हमारे इर्द-गिर्द वन्य प्राणी, जीव-जंतु, वृक्ष मौजूद हैं। इनका समन्वय करके चलेंगे तो हमारा जीवन सुखी होगा। यह पृथ्वी हम सबकी है। मुख्यमंत्री बुधवार को गुरुग्राम के सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित वर्ल्ड वेटलेंट डे (विश्व आर्द्रभूमि दिवस) के कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, हरियाणा के वन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथ्वी और पानी दोनों का समन्वय बैठाना बहुत आवश्यक है। जहां-जहां वेटलेंड हैं, उन स्थानों पर देश और दुनिया से पक्षी आते हैं। हरियाणा में सुल्तानपुर और भिंडावास झील पर हजारों पक्षी दूसरे देश और प्रदेशों से आते हैं। सुल्तानपुर में 100 से अधिक प्रजाति के 50 हजार पक्षी हर वर्ष पहुंचते हैं। इसी तरह भिंडावास में 80 से अधिक प्रजाति के 40 हजार पक्षी हर वर्ष आते हैं। भिंडावास में तो 100 से अधिक स्थानीय प्रजाति के पक्षी पाए भी जाते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से पर्यटक यहां आते हैं। इनके ठहराव को लेकर योजना बनाने पर विचार किया जा रहा है। पिछले दिनों टिक्करताल के लिए होम स्टे पॉलिसी बनाई गई है। उसी तर्ज पर इन दोनों झील के आसपास के गांव में भी होम स्टे शुरू किया जाएगा। इससे पर्यटक हरियाणवी संस्कृति और ग्रामीण दर्शन कर सकेंगे।

संकल्प लें हम प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करेंगे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उपयोग किया गया पानी जब वेटलेंड में जाता है तो वहां मौजूद पशु व पक्षी उस पानी की सफाई करते हैं और फिर वह पानी दोबारा इस्तेमाल लायक होता है। आज केवल वेटलेंड डे नहीं है संकल्प का दिन है कि हम प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। प्रकृति एक ऐसा विषय है, जिसमें संतुलन बना रहेगा तो हमारा जीवन स्वस्थ रहेगा और हम लंबे जीवन की कल्पना कर सकते हैं। विकास के नाम पर हम कई बार प्रकृति से खेलते भी हैं लेकिन आज उन संस्थाओं का भी आभार है, जो प्रकृति को बचाने के लिए अपनी भूमिका निभाते हैं।

The Chief Minister said that today is not just Wetlands Day, it is a day to take a pledge that we will not damage the  nature. Nature is such a subject, in which if the balance is maintained then our life will be healthy and we can imagine living a healthy and long life.  Many times we try to  damage nature in the name of development, but today we are also thankful to those organisations, which play their role to save nature, said Manohar Lal.   

पेड़ों की पेंशन देने वाला हरियाणा देश का एकमात्र राज्य

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्राचीन काल में पशु-पक्षिओं और वृक्षों की पूजा का भाव समाज में रहता था। आज हम गंगा और तुलसी को माता कहते हैं, पीपल की पूजा करते हैं। हरियाणा में पेड़ को पेड़ नहीं कहा है बल्कि प्राणवायु देवता कहा है। कोरोना काल के दौरान जब ऑक्सीजन का संकट देखा तो इस वर्ष लगने वाले वनों को ऑक्सीवन का नाम दिया गया। यही नहीं हमारी सरकार ने 75 वर्ष पूरा कर चुके पेड़ों की देखरेख करने वाले परिवार या संस्था को 2500 रुपये सालाना पेंशन देने का काम किया है। हरियाणा एकमात्र प्रदेश है, जहां पेड़ों की भी पेंशन दी जा रही है।

The Chief Minister said that in ancient times the tradition of worshipping animals, birds and trees have prevailed  in the society. Today we regard Ganga and Tulsi as mother and worship Peepal tree. In Haryana,  trees are considered as life giving force. 

When the crisis of oxygen came during the Pandemic,  Oxyvans were setup. Not only this, the present State Government is giving an annual pension of Rs. 2500  to the family or institution taking care of  trees that have completed 75 years.  Haryana is the only state where pension for trees is being given.

प्रदेश के सभी तालाबों का किया जाएगा कायाकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हरियाणा में तालाबों के कायाकल्प के लिए हरियाणा तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण बनाया है। प्रदेश में लगभग 18 हजार तालाब हैं। पहले तालाबों में शिल्टिंग होती थी और चिकनी मिट्टी की परत को निकाल दिया जाता था। इसके बाद तालाब ओवरफ्लो नहीं होते थे और पानी की रिचार्जिंग होती थी लेकिन आज प्रदेश में 6 हजार तालाब ऐसे हैं जो बारिश के दौरान ओवरफ्लो हो जाते हैं। तालाब प्राधिकरण के माध्यम से इस वर्ष 1900 तालाबों की सफाई करवाई जाएगी, अगले वर्ष ढ़ाई हजार तालाब लिए जाएंगे। एक-एक करके प्रदेश के सभी तालाबों से गंदगी निकालकर उनका कायाकल्प किया जाएगा।

The Chief Minister said that for the rejuvenation of ponds in Haryana, Haryana Pond and Waste Water Management Authority has been constituted. There are about 18,000 ponds in the state. Earlier siltation took place in the ponds and the clay layer was removed. After this the overflowing of the ponds was stopped  and recharging of water was done, but today there are 6000  ponds in the state which overflow during the rains. This year 1900 ponds will be cleaned by the  Pond Authority, next year, the work of 2500 ponds will be carried out. Thereby all  the ponds of the state will be rejuvenated by removing the dirt from these ponds.  

मुख्यमंत्री के प्रयासों से सुल्तानपुर झील के आसपास के गांवों में आएगा परिवर्तनः भूपेंद्र यादव

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनके निमंत्रण पर सुल्तानपुर झील का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने इको विकास और इको टूरिज्म का संकल्प लिया है, इससे निश्चित रूप से सुल्तानपुर झील के आसपास के गांवों में परिवर्तन आएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जंगल हमारे फेफड़ें हैं तो वेटलेंड हमारी किडनी हैं। उनके विभाग ने देश की 49 झीलों को रामसर साइट में दर्ज करवाया है, जिसमें हरियाणा की सुल्तानपुर और भिंडावास झील भी शामिल की गई हैं। भविष्य में देश की 75 झीलों को इसमे दर्ज करवाने के लिए काम किया जाएगा। हमें इन झीलों के सौंदर्यकरण और इन्हें बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए। उनका विभाग जमीनी स्तर पर काम कर रहा है, तभी पर्यावरण से जुड़े अलग-अलग दिवस उन्हीं क्षेत्रों में मनाए जा रहे हैं, जहां से उनका कोई न कोई संबंध है। जलवायु परिवर्तन हमारे लिए बड़ी चुनौती है, इसी वजह से भारत सरकार ने ग्रीन बजट पेश किया है।

The Union Minister of Environment, Forest and Climate Change, Bhupender Yadav, said that the Chief Minister, Manohar Lal visited Sultanpur Lake on his invitation. Manohar Lal has taken a pledge for eco development and eco tourism, this will definitely bring a change in the villages around Sultanpur Lake, said Bhupendra Yadav.

The Union Minister said that forest department has a record 49 lakes of the country in the Ramsar site, including Sultanpur and Bhindawas lakes of Haryana. In future, work will be done to get 75 lakes of the country registered in the Ramsar sites. We should try to beautify these lakes and save them, he added.

The Minister said that his department is working at the grassroots level to ensure celebration of important environment days. Climate change is a big challenge for us, that is why the Government of India has presented the Green Budget, he added. 

नजफगढ़ में सेम की समस्या का होगा जल्द समाधानः भूपेंद्र यादव

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें नजफगढ़ क्षेत्र में सेम की समस्या के संबंध में अवगत करवाया है। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया है कि यहां किसी नाले की खुदाई करवाई जाए ताकि एकत्र होने वाले पानी से निजात मिल सके। उनकी सलाह पर पर्यावरण विभाग ने कमेटी का गठन कर दिया है, इसमें हरियाणा सरकार और दिल्ली सरकार भी शामिल है। कमेटी अगले 6 महीने में योजना बनाकर जमीन पर उतारेगी और जल्द इस क्षेत्र में सेम की समस्या को खत्म किया जाएगा।

Bhupender Yadav said that Manohar Lal has apprised him about the problem of water logging in the Najafgarh region. The Chief Minister has suggested that a drain should be dug for proper water drainage.

On his advice, the Environment Department has constituted a committee, which includes the Haryana government and the Delhi government. The committee will plan and execute the same in next 6 months and soon the problem of water logging in this area will be resolved.

पृथ्वी पर हमारा नहीं करोड़ों प्रजातियों का भी अधिकारः अश्विनी चौबे

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि पृथ्वी पर हमारा नहीं बल्कि करोड़ों प्रजातियों का भी अधिकार है। वेटलेंड पर देश और विदेशों से हजारों की संख्या में पक्षी आते हैं। इससे पर्यावरण के साथ-साथ वहां रहने वाले लोगों को भी फायदा होता है। वेटलेंड को किडनी ऑफ लैंडस्केप कहा जाता है। यहां जल उपयोगी बनता है बल्कि आसपास के लोगों की आजीविका भी चलती है। अभी तक देशभर में 47 वेटलेंड थे, हरियाणा के सुल्तानपुर और भिंडावास के जुड़ने से इनकी संख्या 49 हो गई है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि हरियाणा सरकार इन स्थानों पर इको पार्क, इको विलेज के लिए काम करेगी। प्रकृति और पर्यावरण का संतुलन बेहद जरूरी है।

Union Minister of State for Forest and Environment, Ashwini Choubey said  we alone do not have right on earth but crores of species also have equal right on mother earth. Thousands of birds from all over the country and abroad come to the wetlands. This benefits the environment as well as the people living there. 

Wetlands are the kidneys of landscape. Here not only water becomes useful, but also ensures livelihood of the people living around it. Till now there were 47 wetlands across the country, but now with the addition of Sultanpur and Bhindawas of Haryana, their number has now increased to 49. 

I am sincerely hopeful that Haryana Government will work for Eco Park, Eco Village at these places. Maintaining  balance between nature and the environment is very important, he added.  

प्रकृति का हमारे जीवन में सबसे ज्यादा महत्वः कंवरपाल

हरियाणा के वन एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रकृति का हमारे जीवन में सबसे ज्यादा महत्व है। इसका संरक्षण जरूर है। कई बार हमें लगता है कि बहुत सी चीजों की जरुरत नहीं है लेकिन ईश्वर की बनाई हर चीज का महत्व है। आज विश्वभर में वेटलेंड डे मनाया जा रहा है। वेटलेंड पर देश-दुनिया से पक्षी तो आते ही हैं लेकिन यह कार्बन को भी सौखता है और बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने में सहायक है। यहां बहुत से जीव पैदा होते हैं जो पर्यावरण के लिए जरूरी हैं। कंवरपाल ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि बीते दिनों कपास की फसल पर सफेद मक्खी का हमला हुआ। इस मक्खी पर किसी भी रसायन का प्रभाव नहीं दिखा। शोधकर्ता का कहना था कि पहले इस मक्खी को एक चिड़िया खा जाती थी लेकिन खेतों में रसायन का इस्तेमाल होने से चिड़िया खत्म हो गई, जिससे सफेद मक्खी का प्रकोप कपास में बढ़ गया। उन्होंने कहा कि प्रकृति में हर जीव का महत्व है, हमें इसे समझने की जरुरत है। इस संबंध में आने वाली पीढ़ियों को जागरूक करना चाहिए।

Haryana Forest and Education Minister, Kanwar Pal said that nature is of utmost importance in our lives, therefore it definitely has to be saved. Many times we feel that many things are not needed but everything created by God has it's own importance, he added.

Today Wetlands Day is being celebrated all over the world. Birds not only migrate  from within the country but from all over the world to these wetlands which also absorbs carbon and are helpful in dealing with flood-like situations. Many organisms are born here which are essential for the environment. 

Giving an example, Kanwar Pal said that the white fly had attacked the cotton crop  in the past. There was no effect of any chemical on this fly. The researcher believed  that earlier this fly was eaten by a bird, but due to the use of chemicals in the fields this bird stopped visting the fields, due to which the outbreak of white fly increased. He said that every living being has it's own importance in nature, we need to understand this.  The coming generations should be made aware in this regard.

इस कार्यक्रम में हरियाणा वन निगम के चेयरमैन धर्मपाल गौंदर, तिंगांव के विधायक राजेश नागर, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, एसीएस एसएन रॉय व कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें.. 

Chandigarh

Chandigarh









  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads