Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Panchkula- गांव नानकपुर खुहवाला में निहंगों ने एक धार्मिक स्थल पर लगे झंडे को उतारकर आग लगा दी

𝐍𝐈𝐇𝐀𝐍𝐆𝐎𝐍 𝐊𝐀 𝐁𝐀𝐖𝐀𝐀𝐋 𝐏𝐎𝐋𝐈𝐂𝐄 𝐏𝐀𝐑 𝐇𝐀𝐌𝐋𝐀



पंचकूला / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦 

पंचकूला के पिंजौर में गांव नानकपुर खुहवाला में निहंगों का बवाल।

पुलिस पर तलवारों से किया हमला।

पिंजोर-नालागढ़ रोड स्थित गांव नानकपुर खुहवाला में निहंगों ने एक धार्मिक स्थल पर लगे झंडे को उतारकर आग लगा दी।

मामले की सूचना मिलने पर मड़ावाला चौकी इंचार्ज जिले सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

निहंगों ने चौकी इंचार्ज जिले सिंह पर तलवारों से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए।

वहीं इस विवाद में गांव के कई लोग भी घायल हुए हैं।

पिंजौर थाना पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 307 समेत अन्य धाराओं के तहत किया केस दर्ज व मामले में जांच की शुरू।

आरोपियों की पहचान सिमरणजीत सिंह, नवीन सिंह, धर्मवीर सिंह, सुखविंदर, मनदीप, भीम सिंह और दया सिंह के रूप में हुई।

वहीं हमले में घायल पुलिस चौकी इंचार्ज जिले सिंह को पंचकूला के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए किया गया भर्ती।

DCP मोहित हांडा ने घायल पुलिसकर्मी से की अस्पताल में मुलाकात।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दो पक्षों के झगड़े की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी।

जहां पुलिस पर हमला किया गया।

जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

और ये भी पढ़ें.. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads