Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- हरियाणाः एएलएम और एसआई रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐕𝐢𝐠𝐢𝐥𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐁𝐮𝐫𝐞𝐚𝐮 𝐡𝐚𝐬 𝐚𝐫𝐫𝐞𝐬𝐭𝐞𝐝 𝐚𝐧 𝐀𝐋𝐌 𝐨𝐟 𝐃𝐚𝐤𝐬𝐡𝐢𝐧 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐁𝐢𝐣𝐥𝐢 𝐕𝐢𝐭𝐫𝐚𝐧 𝐍𝐢𝐠𝐚𝐦 (𝐃𝐇𝐁𝐕𝐍) 𝐚𝐧𝐝 𝐚 𝐩𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥, 𝐫𝐞𝐝-𝐡𝐚𝐧𝐝𝐞𝐝 𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐚𝐜𝐜𝐞𝐩𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐛𝐫𝐢𝐛𝐞 𝐰𝐨𝐫𝐭𝐡 𝐑𝐬 𝟓𝟎𝟎𝟎 𝐚𝐧𝐝 𝐑𝐬 𝟏𝟎𝟎𝟎 𝐫𝐞𝐬𝐩𝐞𝐜𝐭𝐢𝐯𝐞𝐥𝐲. 𝐁𝐨𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥𝐬 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐛𝐨𝐨𝐤𝐞𝐝 𝐮𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐏𝐫𝐞𝐯𝐞𝐧𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐂𝐨𝐫𝐫𝐮𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐀𝐜𝐭. 


 चंडीगढ़ / 𝐂𝐢𝐭𝐲𝐋𝐢𝐟𝐞𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚.𝐂𝐨𝐦  

हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के सहायक लाइनमैन और एक पुलिस अधिकारी को क्रमशः 𝟓𝟎𝟎𝟎 रुपये और 𝟏𝟎𝟎𝟎 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस संबंध में आज यहां जानकारी साझा करते हुए ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पहला मामला पलवल जिले का है, जहां ब्यूरो की टीम द्वारा सब-अर्बन, उपमंडल, पलवल में तैनात डीएचबीवीएन के एएलएम हरिओम को शिकायतकर्ता धर्मवीर नाथ से बिजली बिल में सुधार करने की एवज में 𝟓𝟎𝟎𝟎 रुपये की रिश्वत लेते हुए काबू किया गया।  

Sharing the information in this regard here today, a spokesperson of the Bureau said that the first case is related to Palwal district, wherein the Bureau team had caught Hariom, ALM of DHBVN posted at Sub-Division Sub Urban, Palwal while accepting bribe money of Rs 5000 from the complainant Dharamveer Nath in lieu of correction in his electricity bill.

He further informed that in another case, Sub-Inspector (SI) Jaichand of Police Station Central Faridabad in district Faridabad has been caught red-handed by the Vigilance Bureau while accepting bribe of Rs 1000 from complainant Narender Nagar of Tigaon village. The accused police officer demanded the money in lieu of processing the case for filing charge sheet in the Court.

Cases under the Prevention of Corruption Act had been registered against the accused in Bureau’s police station Faridabad. The investigation of the cases is in progress.

उन्होंने आगे बताया कि एक अन्य मामले में जिला फरीदाबाद के थाना सेंट्रल फरीदाबाद के सब इंस्पेक्टर (एसआई) जयचंद को विजिलेंस ब्यूरो ने तिगांव गांव के शिकायतकर्ता नरेंद्र नगर से एक हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी पुलिस अधिकारी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के लिए केस को आगे बढ़ाने की एवज में पैसे की मांग की थी।

दोनों आरोपियों के खिलाफ ब्यूरो थाना फरीदाबाद में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामलों की जांच जारी है। 

ये भी पढ़ें.. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads